वो मैच जब सहवाग ने कहा- अगर आज मेरा दिन है तो फिर साउथ अफ्रीका वाले गए। जाने पूरी खबर
Liberal Sports Desk : 28 मार्च 2008 चेन्नई का मैदान यह गवाह है उस मैच का जब टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में कोहराम मचाया था। एक ऐसी पारी जिसे देख दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भी भौचक्के रह गए थे। एक ऐसी विस्फोटक और आक्रामक पारी जो वनडे क्रिकेट की तर्ज पर खेली गई थी। मौका टेस्ट मैच का था लेकिन पारी वनडे मैच की तरह थी। हम बात कर रहे हैं 26 मार्च से 30 मार्च के बीच में 2008 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेले गए टेस्ट मैच की। जहां भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 304 गेंदों में 319 रन बना डाले थे। डेल स्टेन, मखाया एंटिनी, जैसे घातक गेंदबाज उस दिन पस्त नजर आए थे। लेकिन उस मैच से जुड़ा एक किस्सा जो वीरेंद्र सहवाग ने बताया था। क्या था वो किस्सा।
जब सहवाग ने कहा – अगर आज मेरा दिन है तो साउथ अफ्रीका वाले मर गए
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी जब करने उतरी तो साउथ अफ्रीका ने ग्रीम स्मिथ के 73,नील मैकेंजी के 94 और हाशिम अमला के 159 रनों की बदौलत पहली पारी में 540 रन बना डाले थे।
चेन्नई के पिच बल्लेबाजों के लिए बेहद आसान नजर आ रही थी। उस पिच पर केवल थोड़ा समय देकर टिककर बल्लेबाजी करने की जरूरत थी। लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने अचानक ही डेल स्टेन की गेंदों को लगातार बाउंड्री पर भेजना शुरू कर दिया था। डेल स्टेन के बाद मखाया एनटनी भी वीरेंद्र सहवाग की विस्फोटक पारी को ना रोक सके।
वीरेंद्र सहवाग देखते ही देखते कब शतक पार पहुंच गए इसका पता दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को भी नहीं चला। क्योंकि वीरेंद्र सहवाग बेहद ही विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। 100 के स्ट्राइक रेट से ऊपर बल्लेबाजी करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने दोहरा शतक भी पूरा कर लिया। लेकिन वीरेंद्र सहवाग उस दिन कुछ अलग ही करने के मूड में थे। वीरेंद्र सहवाग ने दोहरे शतक के बाद अपने आक्रामक अंदाज को और भी ज्यादा आक्रामक कर लिया और देखते ही देखते वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा तीसरा शतक भी लगा डाला।
विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मात्र 304 गेंदों में 42 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 319 रनों की शानदार पारी खेल डाली थी। जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों का दल वीरेंद्र सहवाग के अभिवादन में जुट गया था। क्योंकि यह एक ऐसी पारी थी जो वीरेंद्र सहवाग ही खेल सकते थे। वीरेंद्र सहवाग का यह टेस्ट करियर में दूसरा तिहरा शतक था। इससे पहले मुल्तान में वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के विरुद्ध 309 रनों की मैराथन पारी खेली थी। इस मैच से जुड़ा एक किस्सा वीरेंद्र सहवाग ने एक टीवी शो के दौरान उन्होंने बताया था।
दरअसल वीरेंद्र सहवाग ने एक टीवी शो के दौरान इस मैच के किस्से को साझा करते हुए कहा था कि जब वह भारतीय पारी के दौरान मैदान के अंदर जा रहे थे तो उन्होंने कहा कि अगर आज मेरा दिन है तो साउथ अफ्रीका वाले तो मर गए। और फिर मैदान पर वीरेंद्र सहवाग का करिश्मा भी देखा गया। सहवाग ने आगे कहा था कि डेस्टिनी भी तभी आपका साथ देती है जब आपको खुद के ऊपर भरोसा हो। और वीरेंद्र सहवाग ने उस भरोसे से ऊपर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के ऊपर कहर बनकर टूटे थे।