रिजवान की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया फाइटिंग टोटल
पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम के बीच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 का सुपर 4 का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना दिए हैं। पाकिस्तान के टीम एक वक्त अपने पांच विकेट मात्र 130 रनों पर गवां चुकी थी लेकिन मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने पारी संभालते हुए पाकिस्तान की टीम को 252 रनों तक पहुंचा दिया है।
एक बार फिर फ्लॉप हुए बाबर आजम
पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन बाबर आजम 35 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हो गए मोहम्मद रिजवान ने 76 गेंद में नाबाद 86 और इफ्तिखार अहमद ने 47 रनों की पारी खेली