Test Series से पहले अजिंक्य रहाणे ने निकाला प्रैक्टिस करने का नया तरीका, Video हुआ वायरल

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): टीम इंडिया के खिलाड़ी 27 नवंबर से अपने दौरे का आगाज करेंगे। जहां टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 और आखिरी में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। ऐसे में टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही हर वक्त प्रैक्टिस करने में जुटे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, रहाणे ने अपने इंस्टा अकाउंट पर वीडियो डालते हुए लिखा- “नेट्स प्रैक्टिस के छुट्टी मिलना मेरे लिए खराब बात है इसलिए मैंने अपने बल्लेबाजी को लेकर एक दूसरा तरीका ढूंढ निकाला है। मैं अपने बल्ले से काफी समय तक दूर नहीं रह सकता हूं। सॉरी पड़ोसी।” बता दें कि इस वीडियो में रहाणे होटल के कमरे के अंदर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि रहाणे के क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अब तक 90 वनडे, 63 टेस्ट और 20 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में कुल 2962, टेस्ट में 43.74 की ऐवरेज से 4112 और टी20 इंटरनैशनल में 375 रन बनाए हैं। उन्होंने हाल में रणजी ट्रोफी में मुंबई के लिए बड़ौदा के खिलाफ 79 रन की दमदार पारी खेली थी। अब ये देखना होगा कि आस्ट्रेलिया दौरे में उनका प्रदर्शन किस प्रकार से निकल के आता है।

भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है…विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

MUST READ