तेजस्वी यादव का भाजपा पर वार , कहा – महंगाई को डायन बताने वाले आज मेहबूबा समझ इससे चिपके बैठे हैं

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर पूरा विपक्ष एकजुट होकर सरकार को घेरने के प्रयासों में लगातार जुटा हुआ है सभी विपक्षी दल एक के बाद एक महंगाई के मुद्दे पर सरकार पर जुबानी हमला कर रहे हैं तो वहीं सड़कों पर प्रदर्शन भी जारी है । इसी क्रम में अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी भाजपा और एनडीए पर सीधा वार किया है ।

महंगाई पर सरकार को घेरते हुए तेजस्वी यादव ने भाजपा और एनडीए सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कभी महंगाई को डायन बताने वाले आज इसे महबूबा समझते इससें चिपक के बैठे हैं सरकार में बैठे लोग महंगाई रूपी प्रियतमा को दूर कर ही नहीं पा रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि एनडीए सरकार के सौजन्य से देश में महंगाई एक भीषण समस्या बन चुकी है भाजपा पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने भीष्म प्रतिज्ञा ली है कि पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाकर आम लोगों को भूखा मार देंगे।

केंद्र के साथ-साथ तेजस्वी ने बिहार सरकार को भी घेरा तेजस्वी ने कहा कि केंद्र और बिहार की डबल इंजन सरकार की जन विरोधी नीतियों की मार से आम आदमी की कमर टूट रही है ।खाद्य तेल के दाम तो आसमान छू ही रहे हैं साथ ही खाना खरीदने के साथ पकाना भी महंगा हो गया है। घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दामों पर एनडीए सरकार पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि पिछले 8 महीनों में रसोई गैस के दाम ₹190 तक बढ़ गए हैं वहीं पिछले दो हफ्तों में दो बार रसोई गैस के दामों को बढ़ाया गया है ऐसा लग रहा है कि मोदी सरकार और उसके विभाग कमर कस कर बैठ चुके हैं कि गरीबों का जीना दूभर करके ही दम लेंगे।

तेजस्वी ने कहा कि 2014 में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों को लेकर प्रदर्शन करने वाली भाजपा सरकार आज सिलेंडर की कीमत हजार रुपए करने के बाद भी सत्ता में चुप्पी साध के बैठी हुई है ।जहां चारों तरफ महंगाई से गरीबों की जेबों पर डाका पड़ ही रहा था तो वहीं रसोई गैस की कीमतों ने अब पेट पर लात मार दी है। तेजस्वी ने कहा कि महंगाई बेरोजगारी और भुखमरी को लेकर सड़क से लेकर सदन तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा और हम आम आदमी की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

MUST READ