टिकट देने के लिए 5 करोड़ के आरोप पर तेजस्वी ने शिकायतकर्ता पर उठाए सवाल,कहा -5 करोड़ आया कहाँ से?

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने उनके ऊपर लगे टिकट देने के लिए 5 करोड़ के आरोप पर शिकायतकर्ता को ही सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। तेजस्वी यादव ने उनके ऊपर लगे आरोपों पर कहा कि आखिर शिकायतकर्ता के पास 5 करोड रुपए आए कहां से हैं?

बता दें कि तेजस्वी यादव के ऊपर कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह ने टिकट देने की एवज पर 5 करोड रुपए लेने का आरोप लगाए हैं। तेजस्वी यादव के ऊपर यह आरोप लगाए गए हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी नेता संजीव कुमार को भागलपुर से टिकट देने के देने के बदले तेजस्वी ने 5 करोड़ रुपये लिए थे।

इस मामले को लेकर संजीव कुमार सिंह की ओर से सीजेएम कोर्ट में 18 अगस्त को परिवार भी दायर किया गया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाए हैं कि भागलपुर से लोकसभा का टिकट देने के लिए सभी आरोपितों ने उनसे 5 करोड़ रुपये की मांग की थी लेकिन पैसे देने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया था।

वही अपने ऊपर लगे इन आरोपों पर अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सफाई दी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर कोई टॉम, डिक या हैरी मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराता है तो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन सवाल यह उठता है कि शिकायतकर्ता के पास 5 करोड़ रुपये आए कैसे?

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और शिकायतकर्ता के आरोप निराधार साबित होने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होनी चाहिए।

MUST READ