सिडनी टेस्ट में बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, 2 स्टार खिलाड़ी हुए चोटिल, स्कैन के लिए गई रिपोर्ट
सिडनी टेस्ट का तीसरा दिन भी खत्म हो चूका है और ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, वहीं इस टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम के लिए खिलाड़ियों का चोटिल होना नहीं थम रहा। पहले तो बल्लेबाजी के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की कोहनी पर गेंद लगी थी जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था और उन्हें स्कैन के लिए भेज दिया गया, अब उनकी जगह पर भारत के लिए साहा विकेटकीपिंग कर रहे हैं। ये सिलसिला यहीं ही नहीं रुका, पंत के बाद हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी चोटिल हो गए जिनके बल्लेबाजी के समय बाएं हाथ के अंगूठे पर चोट लग गयी जिसके बाद उन्हें भी स्कैन के लिए भेज दिया गया। ऐसे में टीम इंडिया की परेशानियां लगातार बढ़ती चली जा रही है।
आपको बता दें की इस टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है, उन्होंने गेंदबाज़ी के दौरान 4 बड़े विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की तरफ जाने से रोका था, वहीं बल्लेबाजी करते हुए भी जडेजा ने 28 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके भी शामिल थे। अब देखने वाली बात होगी की जडेजा की रिपोर्ट क्या आती है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में स्मिथ और लबशने की जोड़ी टिक चुकी है और उन्हें आउट करना बेहद जरूरी है जिसके लिए टीम को जडेजा की जरूरत भी पड़ेगी। वहीं रिषभ पंत की बात करें तो उनके बल्ले से अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं निकली है पर टीम को उम्मीद होग़ी की उनकी रिपोर्ट सही निकले और अगली पारी में ज्यादा से ज्यादा रन बनाए।
खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला टीम इंडिया के लिए नहीं रुक रहा, इस टेस्ट मैच से पहले ही चोटिल होने के कारण तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी को टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता देखना पड़ा और उसके बाद ओपनर बल्लेबाज राहुल को भी अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगने से टीम से बाहर होना पड़ गया। थोड़ा पीछे चले तो अबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए थे। ऐसे में अगर तो टीम को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा तो इसका सीधा कारण खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना ही होगा पर फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और तीसरा टेस्ट मैच चल रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ऊपर शिकंजा कस लिया है।
भारत की पहली पारी में ओपनर बल्लेबाज शुबमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक जड़े पर बाकी कोई खिलाड़ी भी छोटी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सका, एक बार फिर से हनुमा विहारी का बल्ला खामोश रहा और कप्तान अजिंक्य रहाणे भी इस बार कमाल नहीं दिखा पाए, अब अगर ऑस्ट्रेलिया ने 300 से ज्यादा रनों की बढ़त बना ली तो टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला जीतना मुश्किल भी हो सकता है।