टीम इंडिया के तेवरों से विरोधियों में खलबली.. विश्व कप से पहले दिखा दिया अपना दम

एशिया कप 2023 का समापन जैसा हुआ, उसका अंदाजा किसी ने नहीं लगाया होगा। कहां पाकिस्तान की टीम शेर बनकर इस टूर्नामेंट में आई थी, लेकिन उसे मेमना बनकर बड़ी बेइज्जती के साथ टूर्नामेंट से विदा लिया। वहीं भारतीय टीम पाकिस्तान का दमखम चुपचाप देख रही थी। पाकिस्तान ने नेपाल, बांगलादेश और श्रीलंका को रौंदते हुए सुपर 4 में प्रवेश किया और दंभ भरा कि इस बार तो वह भारतीय टीम को तहस-नहस कर देगी। पहली ग्रुप मैच में उसके गेंदबाजों ने भारतीय टीम के खिलाफ जो तबाही मचाई, उससे यह सही भी लग रहा था। लेकिन सुपर 4 के मैच में भारतीय टीम ने जैसे पाकिस्तान गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया, उससे पाकिस्तान का दंभ चूर-चूर हो गया। टीम इंडिया ने 356 रन बनाए जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल का शानदार शतक था। पाकिस्तान टीम महज 128 रन पर ढेर हो गई और उसे शर्मनाक ढंग से 228 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ पाकिस्तान की विदाई हो गई। भारत ने श्रीलंका का मानमर्दन भी किया और उसे सुपर 4 में हरा दिया। फाइनल में अपनी क्लास का प्रदर्शन कर टीम इंडिया ने श्रीलंका को 50 रन पर ढेर कर 10 विकेट से पराजय झेलने के लिए मजबूर कर दिया। टीम इंडिया ने जैसा प्रदर्शन किया है, उससे विश्व कप की विरोधी टीमों में दहशत फैला दी है।

यह रिकॉर्ड कर रहा दावेदारी मजबूत, यह है टीम का दमखम
2011 में अब तक जितने भी विश्व कप हुए हैं, उनमें मेजबान टीम ही जीती है। यह रिकॉर्ड भारतीय टीम का दावा मजबूत कर रहा है। वैसे भी अभी भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे शानदार तेज गेंदबाज हैं, तो स्पिनरों में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा विरोधी टीमों में सेंध लगाने में माहिर हैं। बल्लेबाजों में शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे विध्वंसक बल्लेबाज हैं। आलराउंडर में हार्दिक पंडया, रवींद्र जडेजा और शार्दूल ठाकुर भी हैं, जो टीम को मुश्किल घड़ी से बाहर निकालने में सक्षम हैं। ऐसे में कोई हैरत नहीं होगी कि टीम इंडिया विश्व कप में यादगार प्रदर्शन कर 12 साल बाद ट्राफी उठा ले।

MUST READ