2007 के बाद टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच आज से मैनचेस्टर के मैदान पर पांचवा टेस्ट मुकाबला शुरू होने वाला है। यह सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच भी है और इस टेस्ट मैच को भारतीय टीम हर हालत में जीतकर 2007 के बाद टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश करेगी तो वही इंग्लैंड टीम चाहेगी कि मैनचेस्टर टेस्ट मैच को किसी तरह से जीता जाए और सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया जाए लेकिन भारतीय टीम भी चाहेगी की 2007 के बाद से जो सूखा चला आ रहा है उसे खत्म किया जाए।

अंतिम बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जीती थी टेस्ट सीरीज

भारत में इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज की बात करें तो अंतिम बार भारत ने टेस्ट सीरीज 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जीती थी जब भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त के आधार पर टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था। उस समय भारतीय टीम की कप्तानी राहुल द्रविड़ के हाथों में थी भारतीय टीम उस समय बेहद मजबूत थी। टीम में सचिन तेंदुलकर सौरव गांगुली वीवीएस लक्ष्मण महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी मौजूद थे। वहीं अगर अब विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम की बात करें तो टीम ने 2-1 की बढ़त बना ली है ऐसे में विराट कोहली एंड कंपनी किसी भी हालत में इस मैच को जीतना चाहेगी विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशों में शानदार प्रदर्शन किया है। और उसी का नतीजा है कि अब भारतीय टीम इंग्लैंड में भी उसी दमखम के साथ खेलते हुए नजर आ रही है।

बल्लेबाजों को अंतिम टेस्ट मैच में दिखाना होगा दमखम

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों में भारत की बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और केएल एल राहुल के अलावा बेहद कम खिलाड़ी हैं जिन्होंने रन बनाए हैं ऐसे में अंतिम टेस्ट मैच को अगर भारत को अपने नाम करने है तो फिर बल्लेबाजों को अपना दमखम दिखाना होगा वही बात अब तक विराट कोहली के प्रदर्शन की की जाए तो हेडिंग्ले टेस्ट मैच की अंतिम पारी के बाद विराट कोहली भिलाई में नजर आते दिखाई दे रहे हैं और अंतिम टेस्ट मैच में हो सकता है विराट कोहली के बल्ले से शतक देखने में ले

MUST READ