स्पिनर्स के जाल में फंसी टीम इंडिया, पहले टी-20 मुकाबले में 21 रनों से हुई हार

भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच रांची में पहला T20 मुकाबला खेला गया इस पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत की टीम को 21 रनों से हरा दिया है और तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड ने 177 रनों का लक्ष्य रखा था जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी जिसमें वॉशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 28 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली

भारतीय टीम के बल्लेबाज इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के स्पिनर्स के सामने फंसते हुए दिखाई दिए। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने इस मुकाबले में 4 ओवर की गेंदबाजी में 1 मेडन ओवर करते हुए मात्र 11 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 31 रन देकर दो सफलता हासिल की। वहीं तीसरे स्पिनर ईश सोढ़ी ने 3 ओवर में 30 रन जरूर दिये लेकिन उन्होंने सूर्य कुमार यादव का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया।

MUST READ