लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस,वापस लौटा प्रमुख खिलाड़ी, तस्वीरे आयी सामने
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। 12 अगस्त से क्रिकेट के मक्का में शुरू हो रहे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में भारत ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। भारत ने जमकर अभ्यास किया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा रहा था। जिसमें एक वक्त भारत जीत की ओर अग्रसर लग रहा था। लेकिन अंतिम दिन मैच बारिश की वजह से धुल गया।जिसके बाद विराट एंड कंपनी निराश भी नजर आई। लेकिन अब उस निराशा से आगे बढ़ते हुए विराट एंड कंपनी का अगला गोल लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच होगा जिसके लिए विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अभ्यास शुरू भी कर दिया है।
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भारतीय टीम के लॉर्ड्स में अभ्यास करते हुए एक तस्वीर भी जारी की है। जिसमें भारतीय खिलाड़ी जमकर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड को पराजित किया था।
Hello 👋 Lord's, we're here #TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/JjaFL82Qnq
— BCCI (@BCCI) August 10, 2021
भारतीय टीम के लिए लॉर्ड्स टेस्ट से पहले एक खुशखबरी भी है। नॉटिंघम टेस्ट से पहले अभ्यास के दौरान मोहम्मद सिराज की बाउंसर गेंद पर चोटिल हो बैठे मयंक अग्रवाल अब पूरी तरह से फिट होकर टीम में वापस लौट आए हैं। उन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में अभ्यास भी शुरू कर दिया है। आपको बता दे नॉटिंघम टेस्ट से ठीक पहले मयंक अग्रवाल चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनके स्थान पर केएल राहुल को मौका दिया गया था। और उन्होंने इस मौके पर शानदार फायदा उठाया। अब ऐसे में देखना हैं कि मयंक अग्रवाल के फिट होने के बाद उन्हें टीम में जगह मिलती है या फिर केएल राहुल के साथ ही विराट कोहली उतरेंगे।