ओवल में टीम इंडिया के है डरावने वाले आंकड़े, ओवल में 10 टेस्ट मुकाबले गवा चुका है भारत

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच गुरूवार से शुरू हुए ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की पहली पारी महज 191 रनों पर सिमट गई। हालांकि भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक गेंदबाजों ने भारतीय टीम को मैच में बनाए रखा है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के 53 रनों पर 3 विकेट ले लिए हैं। और अभी भी इंग्लैंड भारत के स्कोर से 138 रन पीछे है। लेकिन ओवल के मैदान पर कम स्कोर में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद ही खराब नजर आ रहा है। आंकड़ों की बात करें तो भारतीय टीम ने जब भी ओवल के मैदान पर 200 से कम रन बनाए हैं भारतीय टीम कभी भी मैच नहीं जीत पाई है।

200 से कम इसको में एक भी बार ओवल में नहीं जीता भारत

भारतीय टीम ने पहली पारी में ओवल टेस्ट में 191 रन बनाए हैं अब यह आंकड़े और भी डरावने हो जाते हैं जब ओवल में भारतीय टीम ने 200 से कम रन बनाए हैं तब भारत ओवल के मैदान पर एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीत पाया है महज एक मुकाबला भारत यहां पर ड्रॉ खेल पाया है। बाकी 9 मुकाबलों में टीम इंडिया को हार ही मिली है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए मुसीबतें और भी बढ़ चुकी हैं क्योंकि भारत 200 से पूरे 9 रन पीछे है और अब यहां से केवल भारतीय टीम को गेंदबाज ही बचा सकते हैं।

50 साल से ओवल में है भारतीय टीम को जीत का इंतजार

ओवल के मैदान पर भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो इस मैदान पर भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। भारत ने अंतिम बार यहां पर 1971 में जीत हासिल की थी। उसके बाद भारतीय टीम ओवल के मैदान पर कभी भी जीत नहीं पाई है। भारतीय टीम ने यहां पर केवल एक ड्रॉ मुकाबला खेला है। 50 साल से भारतीय टीम को ओवल के मैदान पर जीत का इंतजार है और ऐसे में भारतीय टीम की पहली पारी में 191 रनों पर सिमट गई है। ऐसे में अब पूरा दारोमदार गेंदबाजों पर है कि किस तरह से ओवल में 50 सालों से ना मिली जीत के सूखे को खत्म किया जाए।

MUST READ