T20 सीरीज में धवन के साथ कौन करेगा ओपनिंग? गावस्कर ने यूं दी प्रतिक्रिया

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि टीम को पहले टी20 मुकबाले में ओपनिंग जोड़ी में शिखर धवन के साथ विकेटकीपर और बल्लेबाज केएल राहुल को साथ उतारना चाहिए। बता दें कि राहुल के बल्ले से वनडे सीरीज में कुछ प्रदर्शन देखने को नहीं मिला।

दरअसल, ‘गावस्कर ने पहले टी20 मुकाबले से कहा, ‘मेरे लिए केएल राहुल जिन्होंने आईपीएल में लगभग 700 रन बनाए और शिखर धवन जिन्होंने टी 20 फॉर्मेट में सबसे सहज दिखे। राहुल को पहले टी20 में धवन के साथ ओपनिंग में आना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘अगर वे 14वें या 15वें ओवर तक टिके रहते हैं तो हार्दिक पंड्या को चौथे नंबर पर आना चाहिए या फिर अगर दो विकेट पॉवरप्ले में गिरते हैं तो श्रेयस अय्यर को आना चाहिए।’

गावस्कर ने कुलदीप यादव के प्रदर्शन के ऊपर बातचीत करते हुए कहा, ‘कुलदीप अच्छी लय में दिखे। उसने काफी लंबे समय पर गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि कम से कम पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय तक उन्हें आजमाया जा सकता है और देख सकते हैं कि यह कैसा रहता है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर हार्दिक टी20 प्रारूप में दो ओवर फेंकते हैं तो इससे अन्य गेंदबाजों से दबाव कम हो जायेगा और कोहली के पास और विकल्प भी हो जायेगा।’

MUST READ