T-20 वर्ल्ड कप 2021 में रोहित शर्मा मचाएंगे धमाल, तोड़ सकते हैं युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड

ICC ने T-20 वर्ल्ड कप 2021 पर मुहर लगाते हुए ऐलान कर दिया है कि अगला वर्ल्ड कप अब भारत नहीं UAE और ओमान में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 17 अक्टूबर को होगी और 14 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में अब सभी टीमें इस टूर्नामेंट को देखते हुए ही अपनी तैयारी में लग जाएंगी। वहीं अगर बात टीम इंडिया की करें तो अंतिम वर्ल्ड कप जो 2016 में खेला गया था उसमें सेमीफइनल मुकाबले में भारत को विंडीज टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार टीम इंडिया फाइनल तक पहुंचने की पूरी कोशिश करेगी और उसमें सबसे बड़ा किरदार रोहित शर्मा का हो सकता है। T-20 वर्ल्ड कप 2021 में रोहित शर्मा एक बड़ा कारनामा भी कर सकते हैं और उनके पास युवराज सिंह के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका भी होगा।

आपको बता दें कि T-20 वर्ल्ड कप इतिहास में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का काफी बोलबाला रहा है। बात अगर छक्के लगाने की करें तो सिक्सर किंग युवराज सिंह ने T-20 वर्ल्ड कप खेलते हुए भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 33 छक्के लगाए हैं और इस लिस्ट में दूसरा नंबर हिटमैन रोहित शर्मा का ही आता है जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप में अबतक 24 छक्के अपने नाम किए हैं ,ऐसे में जब वर्ल्ड कप 2021 शुरू होगा तो रोहित के पास युवराज के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा क्योंकि रोहित युवराज से सिर्फ 9 कदम दूर हैं और यह सब जानते हैं जब हिटमैन का बल्ला चलता है तो वह एक ही मैच में भी इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

युवरा और रोहित के बाद इस लिस्ट में अगला नंबर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का है जिनके नाम वर्ल्ड कप में 19 छक्के हैं और उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी का नाम है जिन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 16 छक्के लगाए हैं। इस खास लिस्ट में पांचवा नंबर सुरेश रैना का है जिन्होंने वर्ल्ड कप में 12 छक्के अपने नाम किए हैं। अब इन टॉप पांच बल्लेबाजों में से तीन बल्लेबाज युवराज, धोनी और रैना क्रिकेट को अलविदा बोल चुके हैं और ऐसे में रोहित के पास वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का मौका होगा।

MUST READ