सुरेश रैना ने बताया – क्यों धोनी के साथ ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को बोल दिया था अलविदा, जानें अभी

आप सभी को पता ही होगा की पिछले साल भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट को अलविदा बोल दिया था और उस दिन उनके फैंस का दिल भी टूट गया था हालांकि धोनी आईपीएल का हिस्सा अभी भी हैं। लेकिन धोनी के संन्यास लेने के बाद ही तुरंत उनके दोस्त सुरेश रैना ने भी भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जिसने सबको हैरान करके रख दिया था। उस समय सब ऐसा ही सोच रहे थे की रैना को अभी भारत के लिए खेलना चाहिए था पर रैना ने इस पर कोई भी बयान नहीं दिया था लेकिन अब रैना ने चुप्पी तोड़ते हुए बता दिया की क्यों उन्होंने धोनी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का बड़ा फैसला लिया था।

सुरेश रैना ने कहा – मेरे लिए क्रिकेट छोड़ना आसान काम नहीं था और जब धोनी ने संन्यास लिया तो पहले मेरा बिल्कुल भी मन नहीं था की भारत के लिए क्रिकेट छोड़ दूं लेकिन मैं हमेशा धोनी के करीब रहा हूं और उनके साथ बहुत सारा क्रिकेट खेला है इसलिए अगर वो साथ नहीं खेलेंगे तो फिर मेरे खेलने का कोई मतलब नहीं बनता बस इसीलिए मैंने भी फैसला कर लिया की धोनी के साथ ही क्रिकेट को अलविदा बोल देता हूं। आपको बता दें की उस समय रैना टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और अपनी वापसी के लिए मेहनत कर रहे थे लेकिन एक दम से उनके संन्यास के फैसले ने सबको निराश कर दिया था। बता दें की धोनी और रैना ने पिछले साल 15 अगस्त को क्रिकेट को अलविदा बोल दिया था। हालांकि 2019 वर्ल्ड कप के बाद ऐसा लगता था की धोनी क्रिकेट छोड़ देंगे पर रैना के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था।

संन्यास लेने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल खेलने का निर्णय लिया था और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में दोनों शामिल थे लेकिन निजी कारणों के चलते रैना ने अपना नाम टीम से वापस ले लिया था जिसके बाद धोनी और रैना की दोस्ती पर सबने सवाल भी खड़े किए थे। लेकिन बाद में रैना ने साफ कर दिया था की उनके कुछ रिश्तेदारों के ऊपर लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था जिसके बाद उनका घर जाना जरूरी था और उन्हें अपने परिवार के पास जाना पड़ा। रैना के जाने का नुक्सान टीम को झेलना पड़ा और चेन्नई का प्रदर्शन आईपीएल 2020 में बेहद खराब देखने को मिला जिसके कारन चेन्नई के फैंस ने सोशल मीडिया पर रैना को लेकर कमेंट भी किये थे की धोनी और चेन्नई ने उन्हें बहुत मिस किया है।

आपको बता दें की सुरेश रैना के फैंस के लिए इस बार खुशखबरी निकलकर आई है क्योंकि चेन्नई ने आईपीएल 2021 के लिए रैना को अपनी टीम में रखने का फैसला किया है जिसके बाद रैना इस बार अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे और धोनी एक बार फिर टीम के कप्तान होंगे। अब इस बार देखना होगा की रैना के आने से टीम का प्रदर्शन किस तरह से देखने को मिलता है क्योंकि धोनी की कप्तानी में चेन्नई 3 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है और इस बार भी फैंस को उम्मीद होगी की धोनी और रैना की जोड़ी रंग लाए और टीम को फाइनल तक जरूर पहुंचाए। बता दें की इस आईपीएल के लिए 18 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी भी होने जा रही है।

MUST READ