सुरेश रैना का हैरान करने वाला बयान, बोले – ICC ट्रॉफी तो दूर, पहले IPL तो जीत लें विराट कोहली !

वैसे तो विराट कोहली की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है लेकिन जब से टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारी है तब से ही विराट कोहली की कप्तानी सवालों के घेरे में आ चुकी है और उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग भी हो रही है। इसी के बीच अब भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी विराट कोहली की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि ICC ट्रॉफी की बात तो दूर है अबतक कोहली अपनी कप्तानी में आईपीएल नहीं जीत पाए है। सुरेश रैना ने अपने इस बयान से सबको हैरान कर दिया है।

विराट कोहली की कप्तानी पर सुरेश रैना ने कहा – इसमें स्काई शक नहीं कि विराट शानदार कप्तान हैं लेकिन उनकी कप्तानी में भारत कोई ICC का टूर्नामेंट नहीं जीत पाया और ना ही उन्होंने आईपीएल जीता है। उन्हें कप्तानी से हटाने के बारे में नहीं सोचना चाहिए और उन्हें और समय देने की जरूरत है। वह लंबे समय से भारत की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन अब उन्हें फाइनल मैचों में भी अपने आप को साबित करना होगा नहीं तो उनकी कप्तानी चर्चा का विषय बनी रहेगी। मुझे उम्मीद है विराट इंग्लैंड के खिलाफ शानदार वापसी करेंगे और इस बार उनके पास इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रचने का भी बड़ा मौका है।

सुरेश रैना से पहले भी कोहली की कप्तानी पर कई खिलाड़ी अपने विचार दे चुके हैं लेकिन अब कोहली के पास इंग्लैंड में सबको मुंहतोड़ जवाब देने का मौका है। हालांकि कोहली खुद भी बोल चुके हैं कि वह अपनी गलतियों पर काम करेंगे और वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। कोहली का कहना है अगर इंग्लैंड के खिलाफ टीम में बदलाव करने की जरूरत हुई तो जरूर किए जाएंगे। बता दें कि चोटिल होने के कारण शुबमन गिल पहले ही टेस्ट सीरीज हो चुके हैं और टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के साथ मयंक या राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा।

MUST READ