सूरत के प्रसिद्ध हीरा कारोबारी परिवार ने मुंबई में खरीदा 185 करोड़ का आलीशान बंगला, 1 sqft की कीमत जानकर हो जाएंगे आप हरान
सूरत के प्रसिद्ध हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया और उनके परिवार को कौन नहीं जानता। सावजी ढोलकिया और उनका परिवार व्यापार जगत में हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है। चाहे अपने कर्मचारियों को महंगे और आलीशान तोहफे देने की बात हो या कारोबार जगत की बात हो सूरत का यह व्यापारी – कारोबारी परिवार अखबारों की सुर्खियों अपनी जगह अक्सर बनाता रहता है। वहीं अब इस परिवार ने मुंबई में एक ऐसा आलीशान बंगला खरीदा जिसकी कीमत जानकार लोग हैरान हो गए।
सूरत के हीरा कारोबारी घनश्यामजी भाई धनजीभाई ढोलकिया कि फर्म ने मुंबई के वर्ली सी फेस में 185 करोड रुपए की कीमत का आलीशान बंगला खरीदा है। 20000 वर्ग फुट की संपत्ति सावजी ढोलकिया के छोटे भाई घनश्याम ढोलकिया के नाम दर्ज है। सावजी ढोलकिया ने बताया कि हम एक बेहतरीन दर्जे की संपत्ति की तलाश कर रहे थे जो हमारे संयुक्त परिवार को समायोजित करने में सक्षम हो यह बंगला हमारी आवश्यकताओं के अनुकूल है। वहीं उन्होंने कहा कि यह बंगला ऐसे स्थान पर स्थित है जो हमारे कार्यालय से आसानी से पहुंचा जा सकता है और अनुकूल है । इस संपत्ति के साथ अपने अधिक कर्मचारियों परिवार के सदस्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे।
बता दें कि लगभग 20000 वर्ग फुट में फैली इस संपत्ति में ग्राउंड फ्लोर के साथ 6 अलग फ्लोर भी मौजूद हैं। वहीं इस संपत्ति की 1 वर्ग फुट की कीमत ₹93 हजार रुपये बताई जा रही है।