शर्मनाक:MP के गांव में इंद्र देवता को खुश करने नाबालिक लड़कियो को घुमाया गया निर्वस्त्र,अखिलेश ने साधा निशाना
मध्य प्रदेश से इन दिनों लगातार एक के बाद एक अजीबोगरीब घटनाएं निकल कर सामने आ रही हैं। कभी भीड़ द्वारा चूड़ी बेचने वाले की पिटाई तो कभी आदिवासी युवक को ट्रक में बांधकर घसीटने ने की घटना तो अब मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर कोई भी व्यक्ति हैरान रह जायेगा। यह घटना कोई प्राचीन काल की नहीं बल्कि 21वीं सदी के आज के भारत की है जहां परंपरा और कुप्रथाओं के नाम पर आज भी ऐसी मान्यताएं चल रही हैं जो सभ्य समाज के नाम पर काले धब्बे से कम नहीं है।
मध्य प्रदेश के दमोह जिले के एक गांव में गांव वासियों के द्वारा बारिश के देवता इंद्र को खुश करने के लिए गांव की 6 नाबालिग लड़कियों को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाए जाने का प्रकरण सामने आया है। यह घटना दमोह जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर जबेरा के बनिया गांव में घटित हुई है। जहाँ ऐसी कुप्रथा है कि नाबालिक लड़कियों को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने से बारिश के देवता खुश हो जाएंगे और गांव में बारिश होने लगेगी। जैसे ही यह मामला बाहर आया राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने घटना को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है।
बता दें कि पूरे मामले को लेकर पुलिस भी जांच में जुट गई है दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बताया है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण को रिपोर्ट सौंपी जाएगी वहीं एसपी दमोह ने कहा है कि उन्हें सूचना मिली थी कि क्षेत्रीय प्रचलित कुप्रथा के कारण बारिश के देवता को प्रसन्न करने के लिए कुछ नाबालिक लड़कियों को निर्वस्त्र कर घुमाया गया था पुलिस ने कहा कि घटना की पूरी तरह से जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। वह इस घटना के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि किसी भी ग्रामीण के द्वारा शिकायत नहीं की गई है इस घटना में नाबालिक लड़कियों के माता-पिता भी मौजूद थे वह पूरी घटना अंधविश्वास के चलते हुई है प्रशासन की ओर से कहना है कि ऐसे मामले में सिर्फ ग्रामीणों को जागरूक किया जा सकता है जिससे ग्रामीण ऐसी अंधविश्वास भरी कुप्रथाओं से दूर रहें।
वह इस पूरी घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है ।अखिलेश लगातार इन दिनों भाजपा सरकार की सोशल मीडिया के माध्यम से पोल खोल रहे हैं और सोशल मीडिया में एक सीरीज चला रहे हैं जिसका नाम है नहीं चाहिए भाजपा सरकार। अखिलेश यादव ने इसी के तहत अपने ट्विटर अकाउंट से मध्य प्रदेश की इस घटना की खबर साझा करते हुए शिवराज सरकार पर हमला किया है।