दिल्ली कैपिटल के खिलाफ कुछ इस तरह की हो सकती है सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11

Liberal Sports Desk : आईपीएल के दूसरे चरण के तीन मुकाबले अब खत्म हो चुके हैं। और अब आज चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल की टीम के बीच खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद जहां अभी अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है तो वही दिल्ली कैपिटल की टीम दूसरे पायदान पर काबिज है। ऐसे में सनराइजर हैदराबाद को इस मुकाबले में अपनी सबसे मजबूत टीम उतारना पड़ेगा और अगर कहीं से भी इस आईपीएल में वापसी करनी है तो हर मैच में अपना शत-प्रतिशत देना होगा। इस रिपोर्ट में हम सनराइजर हैदराबाद की प्लेइंग के बारे में बताने वाले है।

कुछ इस तरह की हो सकती है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

सलामी बल्लेबाजी

हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी समस्या उनकी सलामी बल्लेबाजी ही बनी हुई है। क्योंकि आईपीएल के दूसरे चरण में जॉनी बेयरस्टो ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद उनके लिए सलामी बल्लेबाजी बेहद मुश्किल बनी हुई है। इस परिस्थिति में हैदराबाद को एक बार फिर से सलामी बल्लेबाजी के रूप में डेविड वॉर्नर के पास जाना होगा। ऐसे में डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे पारी की शुरुआत करने उतर सकते हैं क्योंकि आईपीएल के प्रथम चरण में भी कई मुकाबलों में मनीष पांडे सलामी बल्लेबाज करते हुए नजर आए थे ऐसे में संभवत मनीष पांडे के साथ डेविड वॉर्नर ओपनिंग बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

मिडिल ऑर्डर :

हैदराबाद की टीम के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो मिडिल ऑर्डर में कप्तान केन विलियमसन रिद्धिमान साहा मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी टीम में खेलते नजर आएंगे। वही इसके बाद अब्दुल समद भी एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो मध्यक्रम में खेल सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में विजय शंकर भी यह मुकाबले में खेलते नजर आ सकते हैं ऐसे में अगर इन खिलाड़ियों को मध्यक्रम में देखा जाए तो यह खिलाड़ी मध्यक्रम में खेलने की क्षमता रखते हैं बशर्ते यह बेहतर प्रदर्शन कर दें।

गेंदबाजी :

सनराइजर्स हैदराबाद टीम की गेंदबाजी की बात करें तो टीम में भुवनेश्वर कुमार खलील अहमद की नटराजन राशिद खान जैसे गेंदबाज मौजूद रहेंगे तो किसी भी टीम को अपने दिन पर मात देने की क्षमता रखते हैं ऐसे में गेंदबाजी विभाग हैदराबाद का मजबूत नजर आ रहा है क्योंकि उनके पास विजय शंकर के रूप में एक ऑलराउंडर भी मौजूद है जो उस जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी कर सकते हैं। 4 ओवर गेंदबाजी मोहम्मद नबी भी करते हैं ऐसे में गेंदबाजी विभाग में सनराइजर्स हैदराबाद के पास विकल्प भी मौजूद हैं।

कुछ इस तरह की हो सकती है सनराइजर हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर,मनीष पांडे, केन विलियमसन, (कप्तान) रिद्धिमान साहा, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान,टी नटराजन, खलील अहमद

MUST READ