कुछ इस तरह की हो सकती है सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11

Liberal Sports Desk : 19 सितंबर से आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत होने वाली है और एक बार फिर से टीमें अपनी -अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद जो आईपीएल के प्रथम चरण में अंतिम पायदान पर बनी हुई है अब वह भी दूसरे चरण में जीत के साथ पटरी पर लौटना चाहेगी। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के प्रथम चरण में 7 मैच खेले थे जिनमें से उसे केवल 1 में जीत मिली थी और 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल के दूसरे चरण से पहले ही हैदराबाद की टीम को जॉनी बेयरस्टो के रूप में बड़ा झटका लग चुका है। तो वही बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट के तौर पर हैदराबाद ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रदरफोर्ड को टीम में चुन लिया है। इस रिपोर्ट में हम आपको यह बता रहे हैं कि आखिर सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

सलामी बल्लेबाज

हैदराबाद टीम की सलामी बल्लेबाजी की बात करें तो टीम में उनके पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर उपलब्ध है लेकिन आईपीएल के प्रथम चरण में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और उनके स्थान पर सलामी बल्लेबाजी में कई प्रयोग किए गए थे। जिनमें मनीष पांडे अब्दुल समद जैसे खिलाड़ियों को भी सलामी बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था। लेकिन अब जब टीम में जॉनी बेयरस्टो टीम में मौजूद नहीं है तो ऐसे में टीम में हो सकता है डेविड वॉर्नर को सलामी बल्लेबाजी के लिए भेजा जाए। लेकिन यह तय नहीं है क्योंकि डेविड वॉर्नर का आईपीएल के प्रथम चरण में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

अगर टीम में सलामी बल्लेबाजी कौन करेगा इसकी बात की जाए तो टीम में संभवत जेसन रॉय सलामी बल्लेबाजी के रूप में नजर आएंगे। वही उनके साथ बल्लेबाजी में केन विलियमसन सलामी बल्लेबाज के रूप में उतर सकते हैं। क्योंकि डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में आईपीएल के प्रथम चरण में कुछ मुकाबलों में केन विलियमसन सलामी बल्लेबाजी करते नजर आए थे।

मिडल ऑर्डर

हैदराबाद के मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो टीम में मनीष पांडे, , मोहम्मद नबी, अब्दुल समद, विराट सिंह, विजय शंकर, जैसे खिलाड़ी टीम में उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में मिडिल ऑर्डर में आंकड़ों के लिहाज से तो ये खिलाड़ी बेहतर नहीं नजर आ रहे है लेकिन इन सभी खिलाड़ियों में वह प्रतिभा है कि यह मध्यक्रम में हैदराबाद की टीम से बेहतर बल्लेबाजी कर सकते हैं। और संभवत यही खिलाड़ी मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे।

ऑल राउंडर

हैदराबाद की टीम में अगर ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो टीम में विजय शंकर एक ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किए जाते हैं। तो वहीं अगर अब्दुल समद की भी बात की जाए तो आईपीएल के प्रथम चरण में मिडिल ओवर में अब्दुल समद गेंदबाजी करते भी नजर आते हैं उनके साथ मोहम्मद नबी एक स्पेशलिस्ट ऑलराउंडर हैं।

स्पिन गेंदबाज

हैदराबाद की टीम के स्पिन गेंदबाजी विभाग की बात करें टीम में वर्तमान समय में T20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज राशिद खान टीम में मौजूद रहेंगे तो उनके ही देश के मोहम्मद नबी भी उनका साथ देने के लिए टीम में मौजूद रहेंगे। यह दोनों अपने चार -चार ओवरों का कोटा लगभग हर मैच में पूरा करते नजर आते हैं। वहीं अगर एक अन्य स्पिनर की बात की जाए तो अब्दुल समद भी स्पिन गेंदबाजी में ही योगदान देते नजर आ सकते हैं।

तेज गेंदबाज :

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो टीम में भुवनेश्वर कुमार के रूप में सबसे बेहतरीन स्विंग गेंदबाज मौजूद हैं। तो वहीं उनके साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद, संदीप शर्मा, टीम में तेज गेंदबाजी का आक्रमण संभालेंगे। वही टीम में इनके विकल्प के तौर पर भी अन्य गेंदबाज मौजूद हैं जिनमें सिद्धार्थ कौल शामिल हैं। लेकिन संभवत भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, और खलील अहमद, खेलते नजर आएंगे। टी नटराजन की फिटनेस पर निर्भर करेगा कि वह प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं या नहीं।

इस प्रकार हो सकती है राइजर हैदराबाद के संभावित प्लेइंग इलेवन

जेसन रॉय, केन विलियमसन (कप्तान) मनीष पांडे,विराट सिंह, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद

MUST READ