सुनील गावस्कर ने T20 वर्ल्ड कप के लिए किया अपनी भारतीय टीम का चयन,जाने किन खिलाड़ियों को दी टीम में जगह
Liberal Sports Desk : अक्टूबर में यूएई और ओमान में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज होने वाला है लेकिन उससे पहले सुनील गावस्कर ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी भारतीय टीम का चयन किया है। जिसमें सुनील गावस्कर ने कई मुख्य खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं दी है जबकि सूर्यकुमार यादव कुणाल पांड्या उनकी टीम में शामिल है।
सुनील गावस्कर ने एक स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का चयन किया है। जिसमें उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा केएल राहुल सूर्यकुमार यादव ऋषभ पंत हार्दिक पांड्या क्रुणाल पांड्या इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है। जबकि शिखर धवन सुनील गावस्कर की टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। जबकि उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को उनकी फिटनेस के आधार पर टीम में जगह दी है अगर वह फिट होते हैं तो फिर उनकी टीम में वाशिंगटन सुंदर रहेंगे लेकिन अगर फिट नहीं है तो वॉशिंगटन सुंदर की जगह नहीं बनती।
वहीं अगर सुनील गावस्कर की टीम में गेंदबाजों की बात करें तो उन्होंने गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी भुवनेश्वर कुमार दीपक चाहर यूज़वेंद्र चहल शार्दुल ठाकुर रविंद्र जडेजा को जगह दी है।
सुनील गावस्कर की टीम में राहुल चाहर वरुण चक्रवर्ती इन खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है राहुल चाहर T20 वर्ल्ड कप की टीम में रहेंगे या नहीं उसका फैसला भी आज हो जाएगा। लेकिन सुनील गावस्कर ने राहुल चहर और वरुण चक्रवर्ती पर भरोसा नहीं जताया है।
सुनील गावस्कर के द्वारा चुनी गई भारतीय टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,दीपक चहर यूज़वेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर(फिटनेस पर निर्भर)