अपनी पुरानी लय में लौट रही श्रीलंका की टीम, भारत के बाद हासिल की लगातार दूसरी सीरीज जीत
Liberal Sports Desk : श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ियों कुमार संगकारा महेला जयवर्धने और तिलकरत्ने दिलशान के रिटायरमेंट के बाद श्रीलंकाई टीम का वह दौर शुरू हुआ था जो उसने कभी नहीं देखा था। श्रीलंकाई टीम लगातार जीत के लिए संघर्ष करती नजर आ रही थी और स्थिति एक समय ऐसी हो गई थी कि श्रीलंका टीम जिंबाब्वे और बांग्लादेश से भी हार रही थी। लेकिन हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच हुई वनडे और टी-20 श्रृंखला में जहां T20 श्रंखला श्रीलंका ने जीती तो उसके बाद कल श्रीलंका टीम में साउथ अफ्रीका को वनडे श्रृंखला में 2-1 से हराते हुए अपनी लगातार दूसरी सीरीज जीत ली और अब ऐसा लग रहा है कि श्रीलंका अपनी उसी लय में वापस लौटते नजर आ रही है।
जीत की पटरी पर लौटने लगी श्रीलंका की टीम
श्रीलंकाई टीम के लिए पिछले 2 साल बेहद निराशाजनक रहे हैं श्रीलंकाई टीम लगातार हार का सामना करते नजर आ रही थी। लेकिन पिछली दो सीरीज श्रीलंका के लिए उसी लय को वापस लौटाते हुए नजर आ रही हैं जिसके लिए श्रीलंकाई टीम जानी जाती थी। श्रीलंकाई टीम अब जीत की पटरी पर लौटने लगी है लगातार श्रीलंका क्रिकेट में कप्तान बदलते रहे लेकिन उनकी किस्मत नहीं बदल रही थी लेकिन दासून शनका की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम ने लगातार दूसरी सीरीज जीत अर्जित कर ली है और अब ऐसा देखने में आ रहा है कि श्रीलंका लए में लौट रही है।
T20 वर्ल्ड कप से पहले लय में वापस लौटना श्रीलंकाई टीम के लिए है बेहद महत्वपूर्ण
जिस तरह से पिछली 2 सीरीज में श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन रहा है उससे एक बात तो तय है कि श्रीलंकाई टीम अब अक्टूबर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन कर सकती है क्योंकि श्रीलंकाई टीम के पास वह खिलाड़ी मौजूद हैं जो T20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं