फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने जीता टॉस,यह किया फैसला

भारत और श्रीलंका की टीम के बीच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम के कप्तान दक्षिण दासुन शनाका ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कोलंबो के मैदान पर अच्छी खासी धूप खिली हुई है यही वजह है कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर सीधा बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

इस फाइनल मुकाबले में अगर भारतीय टीम की बात करें तो अक्षर पटेल चोट के कारण बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा जो खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेले थे जिसमें जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की भी टीम में वापसी हो गई है।

MUST READ