भारत के खिलाफ सीरीज से श्रीलंका क्रिकेट को होगा करोड़ो का फायदा, जानिए कितने करोड़ का होगा फायदा
Liberal Sports Desk :भारत की टीम श्रीलंका के साथ तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने के लिए श्रीलंका पर मौजूद है श्रीलंका क्रिकेट व बोर्ड इस समय अपनी खराब टीम के प्रदर्शन व आर्थिक तंगी से भी जूझता हुआ नजर आ रहा है ऐसे में भारत का यह दौरा श्रीलंका क्रिकेट को मालामाल कर देगा श्रीलंका को भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से बेहद ही लाभ होने वाला है चलिए आपको बता दें कि आखिर इस सीरीज से श्रीलंका को कितना वित्तीय लाभ होगा।
छह मैचों की सीरीज से लगभग 1 करोड़ 20 लाख डॉलर की होगी कमाई
भारत और श्रीलंका के बीच कुल मिलाकर छह मैच खेले जाएंगे जिससे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को 1 करोड़ 20 लाख का वित्तीय फायदा होने वाला है इससे पहले भारत और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बीच तीन मैचों पर बात बन रही थी लेकिन अब छह मैच होने से 20 लाख डॉलर का और फायदा होगा।
आपको बता दें कि श्रीलंका के खेल मंत्री नमल राजपक्षे ने कहा ” हमने कई दौरे कोरोना की वजह से छोड़े हैं लेकिन फिर भी हमने अपने खिलाड़ियों की सैलरी नहीं काटी है भारत और श्रीलंका की seerij से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को अच्छा फायदा होने वाला है जिससे बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच जो विवाद चल रहा है वह भी सुलझ सकता है।