संसद का विशेष सत्र आज से हो रहा शुरू.. लोकसभा में बोल सकते हैं पीएम मोदी
संसद का विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 22 सितंबर तक चलेगा। इस सत्र का अभी तक का एजेंडा आजादी के 75 साल के स्वर्णिम इतिहास पर चर्चा करना और कुछ अहम बिल पास करवाना है। वहीं विपक्ष को डर है कि मोदी सरकार कुछ बड़ा धमाका करने वाली है। बहरहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद के विशेष सत्र में लोकसभा में बोल सकते हैं। विपक्ष ने विशेष सत्र का विरोध तो नहीं किया है, लेकिन महिला आरक्षण बिल पर हंगामे की स्थिति बन सकती है। विपक्ष महंगाई समेत अन्य मुद््दे उठा सकता है।