ऋषभ पंत की रिकवरी को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

दिल्ली कैपिटल की टीम के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत की चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें ऋषभ पंत का साल 2022 दिसंबर में कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद ऋषभ पंत अभी रिकवरी कर रहे हैं। अब इसी रिकवरी को लेकर सौरव गांगुली ने कहा है कि ऋषभ पंत को अपनी रिकवरी के लिए पूरा समय लेना चाहिए उसके बाद वापसी के लिए सोचना चाहिए।

सौरव गांगुली ने आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा कि ” मुझे पूरा भरोसा है कि राष्ट्रीय टीम को भी उनकी कमी पूरी तरह से खेल रही होगी। वह युवा हैं और उनके करियर में अभी काफी समय बचा है। वह विशेष खिलाड़ी हैं और उन्हें अपनी चोट से उबरने के लिए पूरा समय लेना चाहिए। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और मैं उनसे मिलूंगा भी।

आपको बता दें ऋषभ पन्त दिल्ली कैपिटल की टीम की कप्तानी करते हैं अब वो उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल की टीम ने अपनी टीम का नया कप्तान बनाया है और उप कप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को सौंपी है।

MUST READ