सौरभ गांगुली ने किया ऋषभ पंत का बचाव कहा-हर वक्त मास्क लगाए रहना संभव नहीं
Liberal Sports Desk :भारत की टीम इस समय इंग्लैंड में मौजूद है जहां भारत को 4 अगस्त से इंग्लैंड के विरुद्ध पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। लेकिन उससे पहले भारत के सुपर स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत और थ्रोडाउन दयानंद जारानी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत का बचाव किया है।
ऋषभ पंत के बचाव में उतरे सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत के पॉजिटिव आने पर कहा कि इंग्लैंड में यूरो कप और विंबलडन का आयोजन हुआ है जहां पर भारी मात्रा में दर्शक पहुंचे हैं खिलाड़ी के लिए हर वक्त मास्क लगाए रहना संभव नहीं है कहीं ना कहीं यह पहनना शारीरिक रूप से असंभव था।
आपको बता दें कि भारत को इंग्लैंड में एक लंबा दौरा खेलना है और ऋषभ पंत के पॉजिटिव आने के बाद भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं हालांकि अभी यह देखना बाकी है कि ऋषभ पंत कब तक फिट होते हैं और पहले टेस्ट मैच में उन्हें फिट होकर टीम में खेलने का मौका मिलता है या नहीं
गौरतलब है कि सौरव गांगुली आने वाले समय में बेहद ही व्यस्त रहने वाले हैं क्योंकि T20 वर्ल्ड कप में भारत भी आधिकारिक रूप से मेजबान है। इस लिहाज से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की भूमिका भी महत्वपूर्ण होने वाली है।
वही सौरव गांगुली ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है ऋषभ पंत जल्दी ठीक हो जाएंगे।गौरतलब है कि ऋषभ पंत भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा है।यदि इंग्लैंड में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो ऋषभ पंत की उसमें बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है।