कुछ इस तरह की हो सकती है ओवल टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से ओवल के मैदान पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जाना है। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और अब दोनों ही टीमों की निगाहें इस टेस्ट सीरीज में बढ़त लेने पर हैं। क्योंकि दोनों ही टीमें इस टेस्ट को जीतकर यह आश्वस्त करना चाहेंगी कि हम यहां से सीरीज नहीं हार सकते। क्योंकि जो भी इस टेस्ट मैच को जीतेगा वह यहां से सीरीज नहीं हार पाएगा क्योंकि सीरीज अभी 1-1 से बराबर है और जिसने बढ़त ली इसका मतलब साफ है कि सीरीज वो टीम हार नहीं पाएगी। ऐसे में भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच में अपने किन बेहतरीन 11 खिलाड़ियों को मैदान में उतारेगी जिससे भारतीय टीम चौथा टेस्ट मैच जीत सके इस रिपोर्ट में हम आप उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

सलामी जोड़ी में भारतीय टीम नहीं करेगी कोई भी बदलाव

जहां तक भारतीय टीम की सलामी जोड़ी की बात है तो चौथे टेस्ट मैच में कोई भी बदलाव सलामी जोड़ी को लेकर होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। क्योंकि रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में है और लोकेश राहुल भी इस सीरीज में कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं। ऐसे में भारतीय टीम सलामी बल्लेबाजी को लेकर कोई भी बदलाव करते नजर नहीं आने वाली।

मध्यक्रम में भारतीय टीम में बदलाव होना मुश्किल

भारतीय टीम के मध्यक्रम की बात करें तो टीम में चेतेश्वर पुजारा विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे मध्यक्रम में खेलते हुए दिखाई देंगे। क्योंकि विराट एंड कंपनी मध्यक्रम में शायद ही कोई बदलाव करें।जहां तक बात चेतेश्वर पुजारा की है तो लीड्स टेस्ट मैच में 91 रन बनाने वाले पुजारा चौथे टेस्ट मैच में भी खेलते हुए दिखाई देंगे। अगर बात भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की करें तो विराट कोहली टेस्ट मैच के निर्णायक मोड़ पर अजिंक्य रहाणे को बाहर करने का रिस्क शायद ही ले। ऐसे में मध्यक्रम में भारतीय टीम में बदलाव होना मुश्किल है।

पंत जाडेजा भी रहेंगे टीम का हिस्सा

वहीं अगर विकेटकीपर में पन्त व रविंद्र जडेजा की बात करें तो यह दोनों ही खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। क्योंकि रविंद्र जडेजा एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर इस टेस्ट सीरीज में अब तक खेलते नजर आए हैं। हालांकि लीड्स टेस्ट मैच में उन्हें चोट लगी थी लेकिन फिलहाल रविंद्र जडेजा चौथे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से उपलब्ध है ऐसे में रविंद्र जडेजा टीम का हिस्सा जरूर होंगे।

रविचंद्रन अश्विन को परिस्थितियों को देखते हुए किया जा सकता है टीम में शामिल

शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं रहे भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लीड्स टेस्ट मैच हारने के बाद ही लगातार प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए सोशल मीडिया एवं क्रिकेट दिग्गज समर्थन में उतर आए हैं। ऐसे में देखना यह है कि क्या विराट कोहली रविचंद्रन अश्विन को चौथे टेस्ट मैच में शामिल करते हैं या नही। क्योंकि विराट कोहली का कहना है कि अश्विन खेलेंगे या नहीं यह पिच की परिस्थितियों पर बेहद निर्भर करता हैं लेकिन रविचंद्रन अश्विन के खेलने के कयास बेहद ही ज्यादा है।

मोहम्मद सिराज मोहम्मद शामी और जसप्रीत बुमराह होंगे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज

वहीं अगर भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो अब तक तीन टेस्ट मैचों में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज भी टीम का हिस्सा रहेंगे। तो वही मोहम्मद शमी व जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा बनने में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। ऐसे में इशांत शर्मा उस परिस्थिति में टीम से बाहर होंगे अगर रविचंद्रन अश्विन टीम में शामिल होते हैं। क्योंकि इशांत शर्मा का तीसरे टेस्ट मैच में प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक था। उनकी फिटनेस पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में अगर इशांत शर्मा टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो रविचंद्रन अश्विन टीम का हिस्सा होंगे।

इस प्रकार हो सकती है ओवल टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली,अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत,रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन,मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

MUST READ