कुछ इस तरह की हो सकती है पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11
Liberal Sports Desk : आईपीएल के दूसरे चरण में आज तीसरा मुकाबला खेला जाएगा और यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच खेला जाएगा। यह दोनों टीमें फिलहाल अंक तालिका में ऐसी स्थिति में है जहां से दोनों ही टीमों के लिए केवल जीत ही सबकुछ है। क्योंकि यहां से एक-एक हार इन दोनों टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को खत्म करता जाएगा। ऐसे में आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम में हर हाल में जीत चाहेंगी। रिपोर्ट में हम राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन को बताने जा रहे हैं साथी यह भी बताएंगे कि कौन सा खिलाड़ी आज खेलता हुआ नजर आएगा।
सलामी बल्लेबाजी
जॉस बटलर, बेन स्टोक्स जोफ्रा आर्चर, जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में राजस्थान रॉयल्स ने इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया था। अब देखना यह है कि जो नए रिप्लेसमेंट राजस्थान रॉयल्स ने किए हैं वह कितने कारगर साबित होते हैं। जहां तक सवाल राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजी का है तो सलामी बल्लेबाजी में जोस बटलर के स्थान पर टीम में शामिल किए गए वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज इवेन लुईस और यशस्वी जयसवाल सलामी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
मध्यक्रम
राजस्थान रॉयल्स को सबसे बड़ी समस्या मध्यक्रम में जाएगी क्योंकि मध्यक्रम में पहले बेन स्टोक्स बल्लेबाजी करते थे।जो एक आक्रामक बल्लेबाज थे। लेकिन अब लियम लिविंगस्टोन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। सलामी बल्लेबाजी के बाद नंबर दो पर संजू सैमसन जो कि राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान हैं उसके बाद लिविंगस्टन बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
इसके बाद बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो टीम में शिवम दुबे रियान पराग और राहुल तेवतिया इसके बाद टीम में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। वही टीम में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार क्रिस मोरिस एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में खेलते नजर आएंगे।
गेंदबाज
वहीं अगर अब टीम की गेंदबाजी की बात करें तो चेतन साकरिया, कार्तिक त्यागी,और तबरेज़ शम्सी यह वह खिलाड़ी है जो गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। मुस्तफिजुर रहमान की टीम में जगह बनना मुश्किल नजर आ रही है क्योंकि चार विदेशी खिलाड़ियों के फेर में उनकी जगह बनना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि टीम में तबरेज़ शम्सी को शामिल किया गया है और वह लगभग खेलते भी नजर आएंगे।
इस प्रकार हो सकती है राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
इवेन लुईस,यशश्वी जायसवाल, संजू सैमसन(कप्तान) लियम लिविंगस्टन, शिवम दुबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मोरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन साकरिया, तबरेज़ शम्शी