कुछ इस तरह की हो सकती है पंजाब किंग्स टीम की प्लेइंग 11
Liberal Sports Desk : 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे आईपीएल के दूसरे चरण में पंजाब किंग्स की टीम में कई बदलाव हुए हैं। पंजाब किंग्स टीम के प्रमुख खिलाड़ी डेविड मलान ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया और उसके बाद टीम के तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों ने भी टीम से अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद टीम में कुछ बदलाव भी किए हैं और कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर भी चुना है। ऐसे में इस रिपोर्ट में हम आपको पंजाब किंग्स की टीम की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं।
सलामी बल्लेबाज
पंजाब किंग्स टीम के पास सलामी बल्लेबाजी में कई विकल्प मौजूद हैं। सामान्य रूप से टीम के कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। तो वहीं अगर अन्य विकल्प की बात करें तो प्रभसिमरन सिंह जो आईपीएल के प्रथम चरण में भी कई मुकाबलों में और लोकेश राहुल की अनुपस्थिति में सलामी बल्लेबाजी करते नजर आए थे और कई मैचों में क्रिस गेल को भी सलामी बल्लेबाजी का मौका दिया गया था लेकिन अब जब केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो चुके हैं ऐसे में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल सलामी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
मिडल ऑर्डर
पंजाब किंग्स के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो टीम में क्रिस गेल एडन मार्क्रम और निकोलस पूरन यह तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो मध्यक्रम में पंजाब किंग्स की टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। डेविड मलान के स्थान पर एडन मार्क्रम को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है जाहिर सी बात है उन्हें टीम में खिलाया जाएगा। वहीं वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज पूरन टीम के साथ खेलते नजर आएंगे ऐसे में मिडिल ऑर्डर पंजाब किंग्स का बेहद शानदार नजर आ रहा है। तो वहीं अगर इनके अलावा अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो टीम में दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, जैसे खिलाड़ी मौजूद रहेंगे जो टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।
ऑलराउंडर
पंजाब किंग्स की टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो टीम में हरप्रीत बरार वेस्टइंडीज के फेबियन एलेन जैसे ऑलराउंडर मौजूद है। वही दीपक हुड्डा भी गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हैं। वह भी एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में मौजूद है। इसके अलावा कोई भी ऐसा खिलाड़ी पंजाब किंग्स की टीम में नजर नहीं आता जिसे ऑलराउंडर कहा जाए।
स्पिन गेंदबाजी
पंजाब किंग्स की टीम में अगर गेंदबाजों की बात की जाए तो टीम में रवि बिश्नोई पंजाब किंग्स के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। तो वहीं अगर एडन मार्क्रम की बात की जाए तो वह भी एक स्पिन गेंदबाज के रूप में गेंदबाजी करने में सक्षम है। ऐसे में अगर अन्य विकल्प की बात करें तो टीम में एक और स्पिन गेंदबाज जो पंजाब किंग्स ने रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है वह है इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद। इनकी जगह टीम में बनती है क्योंकि पंजाब चाहेगा कि अगर आदिल राशिद को शामिल किया है तो उन्हें टीम में भी खिलाया जाएगा।
तेज गेंदबाज :
अगर पंजाब किंग्स टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो टीम में तेज गेंदबाजी में कई विविधताएं मौजूद हैं। टीम में क्रिस जॉर्डन मोहम्मद शमी अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज मौजूद हैं। लेकिन जॉर्डन का प्लेइंग 11में जगह बना पाना मुश्किल होगा क्योंकि केवल चार विदेशी खिलाड़ियों के फेर में पंजाब किंग्स फंस सकता है। तो वही अगर अर्शदीप सिंह की बात करें तो उन्होंने आईपीएल के प्रथम चरण में भी अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। तो वहीं टीम में मोहम्मद शमी भी मौजूद रहेंगे वहीं अगर अन्य विकल्प की बात करें तो टीम में नाथन एलिस को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है। ऐसे में एक बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण पंजाब किंग्स की टीम के पास मौजूद रहेगा। लेकिन केवल चार विदेशी खिलाड़ियों के टीम में जगह में एलिस की जगह बनना मुशकिल है।
इस तरह की हो सकती है पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान) मयंक अग्रवाल, , एडन माक्रम, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन,मोइसेस हेंरिकेज, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार रवि बिश्नोई,मोहम्मद शमी,आदिल राशिद