कुछ इस तरह की हो सकती है दिल्ली कैपिटल की प्लेइंग 11
Liberal Sports Desk : आईपीएल 2020 के सीजन का फाइनल खेलने वाली दिल्ली कैपिटल की टीम 2021 आईपीएल के प्रथम चरण में भी अंक तालिका में सबसे ऊपर बनी हुई है। दिल्ली कैपिटल ने आईपीएल के प्रथम चरण में 8 में से अपने 6 मुकाबले जीतकर अंकतालिका में अपना पहला स्थान हासिल किया है। और अब जब 19 सितंबर से आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है तो दिल्ली कैपिटल की टीम भी चाहेगी कि अपनी इसी लय को बरकरार रखते हुए एक बार फिर से प्ले ऑफ में जगह बनाई जाए। ऐसे में इस रिपोर्ट में हम आपको दिल्ली कैपिटल की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है इसकी जानकारी दे रहे है।
सलामी बल्लेबाज :
दिल्ली कैपिटल की टीम एक बेहद संतुलित टीम है टीम के पास बेहतर सलामी बल्लेबाज हैं बेहतर गेंदबाज हैं और शानदार ऑलराउंडर भी हैं। लेकिन जहां तक बात दिल्ली कैपिटल टीम की सलामी बल्लेबाजी की आती है तो टीम में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ दो ऐसे खिलाड़ी सलामी बल्लेबाजी के रूप में उतरेंगे जो दोनों ही तरफ से आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। पृथ्वी शॉ का 2020 और 2021 के प्रथम चरण में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था और पृथ्वी शॉ उसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे। तो वही बात अगर शिखर धवन की जाए तो उनका प्रदर्शन आईपीएल में बेहद शानदार रहा था ऐसे में सलामी बल्लेबाजी में दिल्ली कैपिटल में कोई भी बदलाव नजर नहीं आएगा। और पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ही सलामी बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे।
मध्यक्रम :
दिल्ली कैपिटल टीम के मध्यक्रम की बात की जाए तो टीम में श्रेयस अय्यर के वापस आ जाने से मध्यक्रम में अब और भी मजबूती मिलेगी। श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह से फिट होकर दिल्ली कैपिटल की टीम से जुड़ चुके हैं। हालांकि वह इस बार एक कप्तान के तौर पर नहीं बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में जुड़े हैं क्योंकि टीम की कप्तानी ऋषभ पंत ही संभाल रहे हैं। ऐसे में मध्यक्रम की बात करें तो श्रेयस अय्यर, कप्तान ऋषभ पंत व वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज सिमरन हैटमायर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। यहां पर किसी भी प्रकार का कोई भी फेरबदल दिखाई नहीं दे रहा है ऐसे में एक संतुलित मध्यक्रम दिल्ली कैपिटल का खेलने के लिए तैयार है।
ऑलराउंडर
दिल्ली कैपिटल की टीम में अगर ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो टीम में आस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस मौजूद रहेंगे। वहीं अगर अन्य ऑलराउंडर खिलाड़ी की बात करें तो अक्षर पटेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करने में माहिर हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल में यह दो ऑलराउंडर के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे। इनके अलावा टीम में कोई और फेरबदल दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि इनका प्रदर्शन आईपीएल 2021 के प्रथम चरण में भी शानदार रहा था।
स्पिन गेंदबाज
स्पिन गेंदबाजी की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल के पास अक्षर पटेल तो स्पिन गेंदबाज के रूप में मौजूद है ही। लेकिन टीम में रविचंद्रन अश्विन भी मौजूद रहेंगे। हालांकि एक और अन्य विकल्प स्पिन गेंदबाजी में अमित मिश्रा के रूप में टीम में मौजूद है लेकिन अमित मिश्रा को जब 2021 आईपीएल के प्रथम चरण में टीम में मौका मिला था उस वक्त अक्षर पटेल टीम में मौजूद नहीं थे। क्योंकि अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव थे। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में अमित मिश्रा को लगातार टीम में मौका दिया गया था और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया था। लेकिन जब अक्षर पटेल वापस टीम में लौट गए थे उसके बाद अमित मिश्रा को टीम में जगह नहीं मिली थी ऐसे में हो सकता है पहले मैच में अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के साथ टीम मैच में उतरे।
तेज गेंदबाज
आईपीएल में अगर किसी भी टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल का तेज गेंदबाजी आक्रमण उनमें से एक माना जाता है। क्योंकि टीम में कगिसो रबाडा एनरिक नॉर्टजे और आवेश खान टीम में मौजूद रहते हैं। जो लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने में सक्षम है। और लगातार इन्होंने शानदार प्रदर्शन करके भी दिखाया है। ऐसे में अगर तेज गेंदबाजी की बात की जाए तो इनमे से किसी भी गेंदबाज में कोई भी बदलाव नहीं देखा जाएगा क्योंकि यह तीनों तेज गेंदबाजी दिल्ली कैपिटल की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे।
कुछ इस प्रकार की हो सकती है दिल्ली कैपिटल की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत,(कप्तान) सिमरन हैटमायर,मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, आवेश खान