क्रिकेट के मैदान पर हुआ कुछ ऐसा जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था

Liberal Sports Desk : क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजों के चौके छक्के रिकॉर्ड हमेशा दिखाई पड़ते हैं। लेकिन अब क्रिकेट के मैदान पर एक ऐसा वाक्या हुआ हैं जो इससे पहले कभी नहीं हुआ। दरअसल आयरलैंड में खेले जा रहे मैच के दौरान बल्लेबाज ने शार्ट तो लगा दिया फील्डर भी उसे थ्रो करने के लिए पूरी तरह से तैयार था लेकिन उसी बीच मैदान पर कुत्ता घुस आया और वो गेंद लेकर भागने लगा। मैच ब्रैडी क्रिकेट क्लब और सिविल सर्विस नार्थ ऑफ आयरलैंड क्रिकेट क्लब के बीच खेला जा रहा था।

मैच के दौरान जब बल्लेबाज ने शॉट लगाया तो फील्डर गेंद की तरफ दौड़ा लेकिन तभी मैदान पर कुत्ते ने एंट्री कर दी और कुत्ता गेंद को मुंह में दबाकर भागने लगा जिसके बाद काफी देर तक यह हंगामा मैदान पर जारी रहा। खिलाड़ी कुत्ते की तरफ दौड़ लगाते रहे लेकिन वह गेंद को छीन नहीं पाए।

फील्डर के साथ-साथ सिक्योरिटी गार्ड भी कुत्ते के पीछे बॉल पकड़ने दौड़ने लगा लंबे समय के बाद कुत्ता खुद बल्लेबाज के पास आया और गेंद छोड़कर वहां से भाग गया। यह पहला ऐसा वाकया क्रिकेट के मैदान पर देखने मिला है जिसे सभी खेल प्रेमियों को भी चौंका देगा। इस मुकाबले को ब्रैडी क्रिकेट क्लब की टीम ने जीत लिया है।

MUST READ