कुछ इस तरह के हैं भारतीय टीम के मैनचेस्टर के मैदान पर टेस्ट मैच में आंकड़े

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के मैदान पर शुक्रवार से पांचवा टेस्ट मुकाबला खेला जाना हैं। ऐसे में इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड किस तरह का है यहां पर इंग्लैंड ने कितने मैच जीते हैं और भारत यहां पर कब से नहीं जीता है यह पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं।भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए हैं ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि भारतीय टीम का मैनचेस्टर के मैदान पर टेस्ट रिकॉर्ड किस तरह का है।

मैनचेस्टर के मैदान पर आज तक एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीती है भारतीय टीम

भारतीय टीम के मैनचेस्टर के मैदान पर टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो यह थोड़ा सा चौकाने वाले हैं क्योंकि भारतीय टीम ने मैनचेस्टर के मैदान पर इतिहास में आज तक एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीता है। हालांकि भारत ओवल के मैदान पर पिछले 50 सालों से नहीं जीता था लेकिन विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने उस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया और इंग्लैंड को ओवल टेस्ट मैच में 157 रनों से मात दे दी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अब मैनचेस्टर में भी भारतीय टीम इस सूखे को खत्म करेगी लेकिन कहीं ना कहीं यह आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं।

मैनचेस्टर के मैदान पर अगर भारतीय टीम के आंकड़ों की बात करें तो भारत ने यहां पर अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें भारत ने एक भी मुकाबला नहीं जीता है जबकि भारतीय टीम ने मैनचेस्टर के मैदान पर चार टेस्ट मुकाबले हारे हैं ऐसे में इंग्लैंड की टीम के लिए यह बेहद सुखद खबर है। क्योंकि इंग्लैंड टीम का रिकॉर्ड मैनचेस्टर के मैदान पर बेहद शानदार है खासतौर पर भारत के खिलाफ ऐसे में जो रूट एंड कंपनी यह चाहेगी कि मैनचेस्टर टेस्ट में जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया जाए।

MUST READ