इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे t20 से पहले स्मृति मंधाना का बयान, कहा- टीम के लिए बड़ी पारी खेलना चाहती हूं
Liberal Sports Desk: भारत की महिला टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। और इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टी-20 खेलने वाली है। टी20 श्रृंखला 1-1 से फिलहाल बराबर चल रही है और तीसरा T20 निर्णायक होगा ऐसे में भारतीय महिला टीम तीसरा T20 जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले आया स्मृति मंधाना का बयान
तीसरे टी20 मुकाबले से पहले भारत की सुपर स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना का बयान आया है। आपको बता दें कि स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा अपनी शानदार सलामी जोड़ी से भारत को बेहतरीन शुरुआत दे रही हैं ऐसे में तीसरे टी-20 मुकाबले में भी इन दोनों के ऊपर बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी
तीसरे T20 मुकाबले से पहले स्मृति मंधाना ने कहा कि वह युवा ओपनिंग बल्लेबाज शैफाली वर्मा के साथ पारी का आगाज कर बहुत खुश हैं.।लेकिन दोनों को ही इस बात की चिंता है कि दोनों अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम के लिए बड़ी पारियां नई खेल पा रही हैं. उन्होंने कहा कि तीसरे और आखिरी मैच में हम ऐसा करना चाहेंगे.
स्मृति मंधाना ने कहा “की मैं पिछले दो साल से टी20 फॉर्मेट में उसके साथ पारी का आगाज कर रही हूं.।तीनों फॉर्मेट में उसके साथ पारी का आगाज करना रोमांचक है. हम एक दूसरे को जानते हैं, आपस में बात करते हैं. इससे काफी मदद मिलती है विशेषकर टी20 प्रारूप में. लेकिन हमें 15-16 ओवर तक खेलने के बारे में बात करनी होगी।
🗣️🗣️ Sneh Rana's comeback is inspirational #TeamIndia vice-captain @mandhana_smriti is all praise for @SnehRana15 👌👌#ENGvIND pic.twitter.com/cMEcWWxOYh
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 13, 2021