बंगाल उपचुनाव को लेकर बोले शुवेंदु अधिकारी – हमे माफिया,गुंडे और पुलिस सबके साथ लड़ना पड़ेगा…

बंगाल उपचुनाव के लिए सत्ताधारी टीएमसी और विपक्षी दल भाजपा दोनों मैदान पर उतर चुके हैं। बंगाल उपचुनाव में जिस सीट पर सबकी नजरें एक बार फिर टिकी हुई है वह सीट है भवानीपुर विधानसभा की जहां से ममता बनर्जी चुनाव लड़ कर नंदीग्राम में मिली हार का बदला लेना चाहेंगी। वहीं दूसरी ओर भाजपा एक बार फिर से बंगाल की दीदी यानी कि ममता बनर्जी को हराने का दम भर रही है।

भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को मतदान होना है।वहीं मतगणना 3 अक्टूबर को की जाएगी। समय बेहद कम है ऐसे में दोनों दल तैयारियों को लेकर सक्रियता दिखा रहे हैं। रविवार को भवानीपुर से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। वहीं वे आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इससे पहले पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी ने बंगाल में होने जा रहे उपचुनाव की निष्पक्षता पर प्रहार करते हुए टीएमसी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि हमें पूरे प्रशासन ,माफिया, रुपए, पुलिस और गुंडे सब के साथ लड़ना पड़ेगा। शुवेंदु ने कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम में हारी थी 2019 में अपने बूथ में भी हारी थी जनता 60 से 65% वोटिंग करेगी तो बंगाल की बेटी प्रियंका टेबरिवाल जीतेंगी। मतलब शुवेंदु अधिकारी ने साफ कर दिया है कि बंगाल के उपचुनाव में यह मुकाबला सिर्फ टीएमसी के प्रत्याशियों के साथ नहीं बल्कि भाजपा को गुंडों और माफियाओं के साथ भी लड़ना पड़ेगा यह सीधा हमला भाजपा नेता ने टीएमसी सरकार के शासन व्यवस्था पर किया है जिसको लेकर लगातार भाजपा ममता बनर्जी को घेरती भी रहती है।

MUST READ