अहमदाबाद में आयी शुभमन गिल की सुनामी, आईपीएल में जड़ा तीसरा शतक
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस गवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए हैं और 234 रनों की चुनौती मुंबई इंडियंस की टीम के सामने रखी है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने मात्र 60 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 129 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल की इस पारी ने सभी को हैरान कर दिया।
शुभमन गिल का आईपीएल 2023 में यह तीसरा शतक है। शुभमन गिल के अब इस आईपीएल में 851 रन हो गए हैं। गिल के अलावा साईं सुदर्शन ने 31 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। अंत में हार्दिक पांड्या ने भी कुछ बेहतरीन शॉट लगाते हुए गुजरात की टीम को बेहतरीन स्थिति तक पहुंचाया।
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम के हर एक गेंदबाज की जमकर धुनाई हुई। पिछले एलिमिनेटर मुकाबले में 5 रन देकर 5 विकेट हासिल करने वाले आकाश मधवाल ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 52 रन दिए और एक सफलता हासिल की। इसके अलावा कैमरन ग्रीन ने 3 ओवर में 35 रन दिए। यू चावला की भी आज जमकर धुनाई हुई। उन्होंने 3 ओवर में 45 रन दिए। जॉर्डन ने 4 ओवर में 45 रन दिए।