केएल राहुल की वापसी के बाद बदलेगा शुभमन गिल की बल्लेबाजी करने का नंबर

भारत और जिंबाब्वे के बीच 18 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है जिसके लिए भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है। केएल राहुल जो लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापस वापसी कर रहे हैं और वह भी बतौर कप्तान खेलने जा रहे हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के दौरे पर जहां कप्तान शिखर धवन के साथ शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की थी तो अब केएल राहुल के लौटने के बाद उन्हें अपना नंबर बदलना होगा।

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं शुभमन गिल

आपको बता दें वेस्टइंडीज दौरे पर शिखर धवन के साथ जब शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की थी तो तीन वनडे मुकाबलों में उन्होंने दो में बेहद शानदार पारी खेली थी। तीसरे वनडे मुकाबले में भी गिल ने शानदार पारी खेली थी। ऐसे में उनका वेस्टइंडीज का दौरा बेहद शानदार रहा था। लेकिन अब उन्हें अपना ओपनिंग स्लॉट गवाना पड़ेगा। क्योंकि अब केएल राहुल शिखर धवन के साथ ओपनिंग करते दिखाई देंगे। ऐसे में शुभमन गिल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नंबर 3 पर वह अपने आप को किस तरह से ढालते हैं।

वही केएल राहुल की बात की जाए तो केएल राहुल को जब भी भारतीय टीम की कप्तानी मिली है तो उन्होंने अपने आपको ओपनिंग स्लॉट में बुक किया है। क्योंकि केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन वनडे मैचों में कप्तानी करने का मौका मिला था और रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे ऐसे में केएल राहुल ने सलामी बल्लेबाजी की थी।

MUST READ