शुभमन गिल के पास उतना ही टैलेंट है जितना विराट कोहली के पास है,भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर ने दिया बड़ा बयान
भारत की टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। शुभमन गिल जिस फॉर्मेट में खेल रहे हैं उस फॉर्मेट में वह जमकर रन बना रहे हैं। शुभमन को लेकर ऐसा कहा जा रहा था कि वह T20 फॉर्मेट के प्लेयर नहीं है लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में 63 गेंदों में 126 रनों की दमदार पारी खेलकर इस भ्रम को भी दूर कर दिया।
इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने शुभमन को लेकर कहा है कि गिल के पास उतना ही टैलेंट है जितना विराट कोहली के पास है। कोहली ने कई सालों तक तीनों फॉर्मेट में राज किया है। मैं शुभ्मन गिल का बहुत बड़ा फैन हूं। लेकिन टैलेंट को प्रदर्शन में तब्दील करना अलग बात है और वह कर रहे हैं।