अपनी सर्जरी को लेकर श्रेयस अय्यर ने किया बड़ा फैसला

भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस वक्त अपनी लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं। यही वजह है कि अय्यर के लिए यह माना जा रहा है कि वह आईपीएल से भी बाहर हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी शायद ही खेलते हुए दिखाई दें. इसी बीच यह माना जा रहा था कि श्रेयस अय्यर को सर्जरी करानी पड़ेगी लेकिन अब सर्जरी को लेकर श्रेयस अय्यर ने बड़ा फैसला किया है।

नेशनल क्रिकेट एकेडमी की ओर से श्रेयस अय्यर को सर्जरी के बारे में सोचने पर विचार करने की सलाह दी गई थी। लेकिन सर्जरी में यह खतरा है कि अगर वह सर्जरी कराते हैं तो उनका 2023 में 50 ओवरों के विश्व कप में खेलना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में बोर्ड चाहता है कि श्रेयस अय्यर को बिना ऑपरेशन के ही सर्जरी के ही फिट किया जा सके।

रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर फिलहाल मुंबई में है और विशेषज्ञ अभय नेने ने उन्हें सर्जरी के बारे में कोई भी फैसला करने से पहले 10 दिन के आराम की सलाह दी है। फिलहाल बीसीसीआई श्रेयस अय्यर की स्थिति का आकलन कर रहा है।

MUST READ