हैरान कर देने वाला मामला : चंडीगढ़ में एडिशनल एसएचओ ने की लूट और डकैती
चंडीगढ़ के एडिशनल एसएचओ पर पैसे लूटे जाने के आरोप लगे हैं। एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि हमने उचित प्रक्रिया के साथ उन्हें बर्खास्त किया है। उन पर एक पुराना दुष्कर्म का मामला था जिस पर वह बर्खास्त हुए थे। इसके बाद वह बहाल होकर इधर नियुक्त हुए थे। उन्होंने कहा कि हम उनको गिरफ्तार करेंगे और उनसे शिकायतकर्ता के रुपए बरामद कर शिकायतकर्ता को वापस देंगे। शिकायतकर्ता बठिंडा का एक व्यापारी है।
नवीन फोगाट व साथियों की करतूत
सेक्टर 39 पुलिस थाने के एडिशनल एसएचओ नवीन फोगाट और उसके अन्य साथियों पर मामला दर्ज किया गया है। यह मामला डकैती, लूट और जान से मारने की धमकी का है। एडिशनल एसएचओ नवीन फोगाट और उसके अन्य साथियों ने 2 हजार के नोट बदलने के नाम पर बठिंडा के व्यापारी को अगवा कर 1 करोड़ 1 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया और व्यापारी करे जान से मारने की धमकी भी दी। जब शिकायतकर्ता पुलिस थाने पहुंचा तो उसने नवीन फोगाट को पहचान लिया तो नवीन उन्हें बाहर ले गया और उनके साथ समझौता करने की बात की। शिकायतकर्ता नहीं माना तो इसके तुरंत बाद नवीन फोगट वहां से फरार हो गया। पुलिस ने एडिशनल एसएचओ नवीन फोगाट, तीन अज्ञात पुलिसकर्मी, इमीग्रेशन कंपनी के सर्वेश, गिल और जतिंदर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उक्त रकम में से 75 लाख रुपए की बरामदगी कर ली है, जो जांच होने के बाद शिकायतकर्ता को वापस की जाएगी।