पश्चिम बंगाल में ममता सरकार को लगा झटका – चुनाव के बाद हुई हिंसा पर कलकत्ता हाइकोर्ट ने सुनाया फैसला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल सरकार को बड़ा झटका लगा है पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में कोलकाता हाई कोर्ट ने गुरुवार को अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने ममता सरकार के विरुद्ध फैसला देते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है।

कोलकाता हाईकोर्ट की पांच जजों की खंडपीठ ने गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए आदेश सुनाया। कोलकाता हाईकोर्ट की ओर से विधानसभा चुनावों के बाद हुई हिंसा में कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही मामलों की जांच के लिए कोर्ट ने एसआईटी बैठाने के निर्देश भी दिए हैं जिसमे बंगाल के उच्च अधिकारी शामिल होंगे। वही कोर्ट ने राज्य सरकार को पीड़ितों को मुआवजा देने के भी आदेश दिए हैं।

बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने जबरदस्त जीत हासिल की थी वहीं चुनाव परिणाम के बाद हिंसा भड़क उठी थी । जिसमें भारतीय जनता पार्टी के समर्थक और कई कार्यकर्ता घायल हुए थे वहीं कई महिलाओं के साथ अभद्रता के मामले भी सामने आए थे। वही पूरे मामले को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिस ने गुरुवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है।

MUST READ