अमित शाह से मिले शिंदे, फडणवीस और पवार.. संजय राउत बोले-डर गई है मोदी सरकार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार ने पुणे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में सरकार के कामकाज सहित कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। वहीं उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि केंद्र सरकार राहुल गांधी से डर गई है। सूरत कोर्ट ने जो राहुल गांधी को सज़ा सुनाइर्, उसके बाद 24 घंटे में बिना किसी देरी के लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया था। सुप्रीम कोर्ट ने निचली आदलत के फैसले पर रोक लगाते हुए कड़ी टिप्पणी की लेकिन अभी भी उनकी सदस्यता बहाल नहीं हुई है। हमारा इंडिया का दल कल मिलेगा और आगे की रणनीति तय करेगा।

MUST READ