महाराष्ट्र में शिंदे और भाजपा को लग सकता है बड़ा झटका,22 विधायक और 9 सांसदों की बगावत का दावा
महाराष्ट्र की सियासत में बगावत की अटकलों का सिलसिला लगातार बना ही रहता है। हालही में एनसीपी के नेता अजीत पवार के पार्टी छोड़ने की अटकले देखी गई थी। तो अब ऐसी ही अटकले एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना से निकलकर सामने आ रही हैं। दरअसल शिवसेना उद्धव गुट के मुखपत्र सामना ने बड़ा दावा किया है। सामना ने मंगलवार को दावा किया कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के कम से कम 22 विधायक और नौ लोकसभा सांसद भाजपा से नाराज हैं और पार्टी छोड़ना चाहते हैं।
सामना ने किया दावा
शिवसेना उद्धव पार्टी के मुखपत्र सामना ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 22 विधायक और नौ लोकसभा सांसद भारतीय जनता पार्टी से नाखुश हैं और पार्टी छोड़ना चाहते हैं। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद विनायक राउत ने सामने में कहा कि विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में थे और शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी छोड़ना चाहते थे क्योंकि उनके निर्वाचन क्षेत्रों में कोई विकास नहीं हुआ था।
ये भी पढ़े :हवलदार और कमिश्रर उदाहरण देकर राउत ने फडणवीस पर कसा तंज
भाजपा से नाराजगी
सामना ने कहा कि “हम ही शिव सेना” जैसे नारे लगाने वाले शिवसेना के वरिष्ठ नेता गजानन कीर्तिकर ने खुले तौर पर भाजपा के व्यवहार पर नाराजगी व्यक्त की है।सामना के मुताबिक राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना गठबंधन में सब ठीक नहीं होने का संकेत देते हुए कीर्तिकर ने भाजपा पर भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हम 13 सांसद हैं और अब हम एनडीए का हिस्सा हैं और हम उम्मीद करते हैं कि हमारे निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। लेकिन हम ऐसा होता नहीं देख रहे हैं।कीर्तिकर ने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य की 22 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहेगी।
उद्धव गुट का तंज
शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए सामना ने कहा कि स्वाभिमान और सम्मान पैसे से नहीं खरीदा जा सकता, यह एक बार फिर साबित हो गया है। कीर्तिकर ने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य की 22 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहेगी। यानी उन्होंने बीजेपी से सीटें मांगी हैं. हालांकि, बीजेपी इस समूह को पांच-सात सीटें देने के लिए भी तैयार नहीं है.