राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी ने जारी किया अपना बयान कहा-विनती है,मेरे बच्चे के लिए हमारी …
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति और कारोबारी राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार सवालों के कटघरे में खड़ी की जा रही थी । पोर्नोग्राफी कांड में फंसे पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा शेट्टी को लेकर भी सोशल मीडिया और अखबारों में तरह-तरह की बातें चल रही थी। मामले से जुड़े कई बयान और तथ्य भी लगातार अपने अपने अंदाज से लोगों के सामने परोसे जा रहे थे। वही शिल्पा शेट्टी की चुप्पी को लेकर भी उन पर सवाल उठाए जा रहे थे लेकिन अब आखिरकार शिल्पा ने उन तमाम सवालों का जवाब दे दिया है। सोमवार को शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक नोट बनाकर अपना बयान जारी किया।
अपने बयान में शिल्पा शेट्टी ने कहा कि हां बीते कुछ दिन हर मसले पर बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहे हैं । बहुत सारी अफवाहें और और आरोप मीडिया और शुभचिंतकों(बहुत नही) के द्वारा मुझ पर मढ़े जा रहे हैं। ना केवल मुझे बल्कि मेरे परिवार को भी लगातार रोल किया जा रहा है हम पर सवाल उठाए जा रहे हैं शिल्पा ने कहा कि मेरा स्टैंड यह है कि मैंने अभी तक कुछ नहीं कहा और और इस मामले में आगे भी ऐसे ही चुप्पी साधे रहूंगी। मेरे बारे में झूठी अफवाहें फैलाना बंद करें।
शिल्पा ने आगे कहा कि एक सेलिब्रिटी के तौर पर मेरी यह अवधारणा है कि ना कभी शिकायत करो ना कभी व्याख्या। शिल्पा ने कहा कि मैं बस यही कहूंगी कि अभी जांच जारी है मुझे मुंबई पुलिस और भारत के न्यायालय पर पूरा विश्वास है एक परिवार के तौर पर हम कानूनी मदद ले रहे हैं लेकिन तब तक पर आपसे यही विनती करूंगी कि एक मां के तौर पर मेरे बच्चे के लिए हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और यह भी विनती है कि किसी भी आपुष्ट जानकारी का सच जाने बिना उसे ना फैलाएं।
अपने बयान के आखिर में शिल्पा शेट्टी ने कहा कि मैं कानून का पालन करने वाली नागरिक हूं पिछले 29 सालों से मेहनत से काम करने वाली पेशेवर महिला हूं। लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया है मैंने कभी भी उनका भरोसा नहीं तोड़ा इसलिए मैं आपसे विनती करती हूं कि मेरे परिवार और मेरी निजता के अधिकार का सम्मान करें।
हमें मीडिया ट्रायल नहीं चाहिए कानून को उसका निर्णय करने दीजिए। अपने बयान के आखिर में शिल्पा ने कहा सत्यमेव जयते!