महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मेंटर बनाए जाने को लेकर शार्दुल ठाकुर ने दी अपनी प्रतिक्रिया
Liberal Sports Desk : 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होने वाले T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम का मेंटर नियुक्त किया है। यह निर्णय बीसीसीआई ने उस दिन लिया जिस दिन टीम का T20 वर्ल्ड कप के लिए ऐलान किया गया। और इस ऐलान होने के बाद लगभग सभी क्रिकेट दिग्गजों की अलग-अलग राय महेंद्र सिंह धोनी को मेंटर बनाए जाने को लेकर आई। जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को मेंटर बनाए जाने को लेकर खुशी भी जता चुके हैं। अब इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम में खेलने वाले शार्दुल ठाकुर ने धोनी को मेंटर बनाए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए शार्दुल ठाकुर ने महेंद्र सिंह धोनी के मेंटर बनाए जाने को लेकर कहा कि “मैं इस निर्णय से बेहद खुश हूं। मैं जानता हूं कि उनका अनुभव बेहद काम आता है महेंद्र सिंह धोनी टीम में और अलग विचार लाएंगे। मुझे लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी के मेंटर बनने से टीम में विराट कोहली और रवि भाई को भी काफी मदद मिलेगी। माही भाई टीम में एक और नजरिया लेकर आएंगे। विशेषकर तब जब हम मुश्किल परिस्थितियों में होंगे।
शार्दुल ठाकुर को T20 वर्ल्ड कप की टीम में रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है। शार्दूल ठाकुर के लिए भारत का इंग्लैंड दौरा बेहद शानदार रहा है। ओवल टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर ने मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था। जिसके बाद से लगातार ये चर्चाएं तेज हो गई थी कि अब शार्दुल ठाकुर को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली 15 सदस्यीय टीम में भी जगह मिलेगी। लेकिन उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में चुना गया। अब शार्दुल ठाकुर लगातार भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं।