शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम में वापसी की उम्मीदों को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
भारतीय टीम के ऑलराउंडर तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी भारतीय टीम में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि टीम मैनेजमेंट ने उनसे कह रखा है कि वह तीनों फॉर्मेट के प्लेयर हैं। ऐसे में वो वापसी के लिए तैयार हैं। शार्दुल ठाकुर इस वक्त इंडिया ए की तरफ से न्यूजीलैंड ए के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं और उसमें उनका प्रदर्शन भी शानदार चल रहा है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक शार्दुल ठाकुर ने कहा कि ” जब मेरी पहली बार भारत की टीम मैनेजमेंट से बात हुई थी तो उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं उनके लिए तीनों फॉर्मेट का प्लेयर हूं। मुझे खेल के तीनों प्रारूपों में एक विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। इसके बाद हमारी कोई भी बातचीत नहीं हो पाई है क्योंकि हम लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। भारतीय टीम का शेड्यूल भी पूरी तरह से पैक है और उन्हें भी टाइम नहीं मिल रहा है कि बैठकर बात की जा सके।
आपको बता दें साल 2021 के t20 विश्व कप में शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे लेकिन उसके बाद अचानक से शार्दुल ठाकुर को T20 के प्लान से हटते नजर आए हैं।