शरद पवार ने पीएम बनने के मौके गंवाए.. अब उम्र बढ़ गई, ले लें रिटायरमेंट

एसआईआई के एमडी साइरस पूनावाला ने कहा कि शरद पवार के पास प्रधानमंत्री बनने के दो मौके थे। हालांकि उन्होंने उसे गंवा दिया। वे उस समय अच्छी सेवा कर सकते थे, लेकिन मौका चला गया। मेरी तरह उनकी भी उम्र बढ़ रही है, इसलिए उन्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए। शरद पवार के पास नरसिंहा राव के समय प्रधानमंत्री बनने का मौका था। इसके बाद वे सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाकर कांग्रेस से अलग हो गए थे और एनसीपी बना ली।

MUST READ