शाहरूख-रणवीर ने ठुकराया ऑफर तो खुद डॉन बनने का ले लिया डिसीजन
अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म डॉन के दो रीमेक डॉन और डॉन-2 आ चुके हैं। अब डॉन-3 की तैयारी है। लेकिन उससे पहले शाहरूख ने फिल्म से किनारा कर लिया। रणवीर का नाम चला, लेकिन अब वे भी फिल्म से हट गए। ऐसे में निर्माता फरहान अख्तर पशोपेश में हैं। खबर है कि अब उन्होंने खुद डॉन बनने का फैसला ले लिया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।