वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने PM मोदी को पत्र लिख दिया बेहतरीन सुझाव
नेशनल डेस्क:- देश में जहां कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है। वहीं कोरोना टीकाकरण को लेकर कांग्रस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी को पत्र लिख के सुझाव दिया है। अपने सुझाव में उन्होंने कोविड-19 टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रमुख दवा निर्माता कंपनियों की मदद लेने और देशभर में ”मिशन मोड” में टीकाकरण अभियान चलाने के लिये हाल ही में सेवानिवृत हुए नर्सिंग और पैरामेडिकल कर्मियों को दोबारा भर्ती करने का बेहतरीन सुझाव दिया है।

बतादे कि, गुलाम नबी आजाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रह चुके है और वहीं उन्हें कोविड-19 राहत को लेकर समन्वय स्थापित करने के लिये हाल ही में कांग्रेस पार्टी के 13 सदस्यीय कार्यबल का प्रमुख बनाया गया। वहीं गुलाम नबी आजाद के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को लिखे पत्र में उन्होंने सुझाव दिए और उम्मीद जताई कि, इन ”रचनात्मक सुझावों” पर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ विचार किया जाएगा।

आजाद ने कोरोना टीकों, मानव संसाधन, बुनियादी ढांचे और ऑक्सीजन की कमी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, उनके सुझाव केंद्र और राज्य सरकारों, विभिन्न संगठनों द्वारा किए जा रहे प्रयासों और डॉक्टरों और सुरक्षा बलों सहित अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों के असाधारण योगदान के पूरक हैं। पत्र में लिखा गया है, ”मुझे जानकारी मिली है कि, देश में 21 प्रमुख टीका निर्माता दवा कंपनियां हैं। इन सभी दवा कंपनियों के पास जैव-सुरक्षा मानदंडों के अनुरूप अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाएं हैं।”