श्रीलंका में सहवाग लगा रहे थे छक्के और ड्रेसिंग रूम में हरभजन बैठे बोले जा रहे थे जय माता दी
Liberal Sports Desk : वीरेंद्र सहवाग जब भी मैदान पर होते हैं तो फैंस को चौके छक्के हमेशा ही देखने मिलते हैं। सहवाग का यह अंदाज भी है। जब भी वह क्रीज पर बल्लेबाजी करते हैं तो दो ही चीजें मैदान पर देखने मिलती हैं उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और उनके गाने का अंदाज। लेकिन इस बार कहानी थोड़ी सी अलग है हम सहवाग की उस पारी की बात करने वाले हैं जब उन्होंने श्रीलंका के गॉल में एकतरफा अंदाज में दोहरा शतक लगा डाला था और ड्रेसिंग रूम में बैठे हरभजन सिंह जय माता दी बोले जा रहे थे।
दरअसल 2008 में भारत श्रीलंका के दौरे पर था और वह दौरा श्रीलंकाई टीम के मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस के कोहराम के रूप में जाना जाता हैं। दरअसल अजंता मेंडिस 2008 में श्रीलंकाई टीम में नए-नए आए थे और उनकी मिस्ट्री स्पिन गेंदबाजी को समझ पाना भारतीय टीम के लिए बेहद मुश्किल हो रहा था।
लेकिन वह पहला मौका था जब अजंता मेंडिस को किस तरह से खेलना है यह वीरेंद्र सहवाग ने बखूबी बताया था वीरेंद्र सहवाग ने अजंता मेंडिस की गेंदों के ऊपर लंबे लंबे छक्के लगाना शुरू कर दिए थे जिस मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग ने दोहरा शतक लगाया था उस मुकाबले में अजंता मेंडिस ने 10 विकेट भी लिए थे।
दरअसल उस मुकाबले से पहले अजंता मेंडिस की शानदार बॉलिंग को देख हरभजन सिंह ने वीरेंद्र सहवाग से कहा था कि मैं 10 विकेट जरूर लूंगा और उन्होंने इस टेस्ट मुकाबले में 10 विकेट भी लिए थे।
दरअसल जब उस मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग बल्लेबाजी कर रहे थे और छक्के लगा रहे थे तब ड्रेसिंग रूम में बैठे हरभजन सिंह उनके हर छक्के के ऊपर जय माता दी के नारे लगा रहे थे इस बात का खुलासा खुद विरेंद्र सेहवाग ने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में कमेंट्री के दौरान किया।
आपको बता दें उस मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग ने शानदार दोहरा शतक लगाया था और हरभजन सिंह ने 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया था और भारत ने वो मुकाबला जीता था।