पाकिस्तान से आई सीमा बनेगी हीरोइन.. बॉलीवुड की इस फिल्म में बनेगी रॉ एजेंट

पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई सीमा हैदर अब फिल्म में भी नजर आएगी। सीमा भारत के सचिन मीना के प्यार में सरहद लांघकर भारत पहुंची थी। अब खबर है कि सीमा हैदर पर फिल्म बनाने की तैयारी हो रही है। फिल्म का नाम ए टेलर मर्डर स्टोरी.. है और ये राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर बनेगी। इस फिल्म में सीमा रॉ एजेंट बनने जा रही हैं। फिल्म के लिए सीमा का ऑडिशन हो चुका है, जिसका निर्देशन जयंत सिन्हा और भारत सिंह करेंगे। इस फिल्म का प्रॉडक्शन जॉनी फायरबॉक्स हाउस के बैनर तले किया जाएगा और निर्माता अमित जानी ने बुधवार को सीमा हैदर से मुलाकात भी की है। सीमा को अब यूपी एटीएस से क्लीनचिट मिलने का इंतजार है।

MUST READ